केरल के एक स्कूल से बेहद दुखद वाकया सामने आया है। बुधवार की सुबह स्कूल पहुंची एक बच्ची जिस बस से गई थी, उसी से कुचले जाने के चलते उसकी मौत हो गई। इसी बस ने एक और बच्ची को कुचल दिया और वह भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाई गई है। इडुक्की के वाझावत्ता में गिरी ज्योति सीएमआई पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची हेजल बेन प्ले स्कूल में पढ़ती थी। यह हादसा बुधवार सुबह 19 अक्टूबर को स्कूल परिसर में हुआ। हेजल के अलावा एक और बच्ची इनाया फैजल को भी गंभीर चोटें आई हैं।
गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा कहा गया है कि इनाया के पैर में चोट लगी है। केरल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में बढ़ा जहर, कई इलाकों में AQI 400 पार; कब मिलेगी राहत?
केरल पुलिस का बयान
केरल पुलिस ने घटना के बाद जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट तब हुआ जब हेजल बस से उतर रही थी। वह उतरकर जैसे आगे बढ़ी वह पहिए के नीचे आ गई। पुलिस ने कहा, 'यह एक्सीडेंट तब हुआ जब हेजल बस से उतरकर आगे बढ़ी और बस के अगले पहिये के नीचे आ गई। बस का टायर उसके शरीर के ऊपर से निकल गया। बाकी बच्चों के चिल्लाने के बाद ड्राइवर ने बस रोकी।'
पुलिस ने आगे कहा, 'इस घटना में एक और बच्ची इनाया गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसके पैर में गंभीर चोटें आईं है। दोनों को इडुक्की मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। कई प्रयासों के बावजूद हेजल को बचाया नहीं जा सका।'
यह भी पढ़ें- 'जाति-क्षेत्र और अनुभव...', BJP में मंत्री पद के लिए समीकरण साधने की कवायद तेज
स्कूल की तरफ से नहीं आया बयान
इस घटना के बाद अभी तक स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। पुलिस जांच कर रही है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है या नहीं? अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।