महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक भयावह हादसा हुआ है। यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे। अभी सिर्फ एक व्यक्ति की लाश मिली है। पांच लोग लापता हैं। हालांकि उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 17 और 18 नवंबर की दरमियानी रात को रायगढ़ के ताम्हनी घाट में दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस की टीमें सभी लोगों का पता लगाने में जुटी हैं।
अधिकारियों के मुताबिक 17 नवंबर की आधी रात छह टूरिस्ट पुणे से कोंकण जा रहे थे। दिन में फोन नहीं लगने पर पुणे के उत्तम नगर और मानगांव पुलिस स्टेशन में 6 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस टीमों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जांच में सभी की आखिरी लोकेशन ताम्हनी घाट के पास मिली। ड्रोन की मदद से वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो कार और लाशें दिखाई दीं। खाई से एक लाश निकाली जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: पहले पैसा, बाद में होगी रैली और रोड शो, तमिलनाडु में कौन सा नियम बन रहा?
पेड़ में फंसी मिली थार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी युवक पिकनिक मनाने निकले थे। तभी उनकी कार करीब 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच है। सोमवार की देर शाम सभी पुणे से अपनी थार में निकले थे।
यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने फाइल की चार्जशीट, मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
ताम्हिनी घाट के पास सड़क किनारे लगी रेलिंग टूटी मिली। इसके बाद ड्रोन की मदद से तलाश शुरू की गई तो थार गाड़ी एक पेड़ पर फंसी दिखी। माना जा रहा है कि कार बेकाबू होने के बाद खाई में जा गिरी। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।