logo

ट्रेंडिंग:

कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए थे आजम खान, अब किस मामले में दोषी हो गए?

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उन्हें 7-7 साल की सजा सुनाई है।

Azam khan

आजम खान।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। दरअसल, पैन कार्ड मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कुछ दिनों पहले ही आजम खान जमानत पर जेल से बाहर आए थे और अपने परिवार के साथ रामपुर स्थित घर में रह रहे थे।

 

कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दोषी करार देते हुए सात-सात जेल की सजा सुनाई। साथ ही 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। पूर्व मंत्री को कोर्ट से मिले इस झटके से ऊबर पाना काफी मुश्किल होगा। कोर्ट का फैसला सामने आते ही यूपी पुलिस ने दोनों नेताओं को अपनी कस्‍टडी में ले लिया है।

 

यह भी पढ़ें: 'भाओना' करते बच्चों के वीडियो पर खुश हुए CM हिमंता, आखिर यह होता क्या है?

बीजेपी विधायक ने दर्ज कराया था केस

आजम और उनके बेटे के खिलाफ रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने यह केस दर्ज करवाया था। आज की सुनवाई को देखते हुए मुरादाबाद कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अब्दुल्ला आजम पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र पूरी न होने के बावजूद विधायक बनने के लिए कूटरचना की।

वहील ने क्या कहा?

सजा सुनाए जाने के बाद विधायक आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने कहा, 'यह मामला 2019 में आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दर्ज हुआ था। यह अब्दुल्ला आजम खान के दो फर्जी पैन कार्ड से जुड़ा मामला था। आज उसका फैसला आया है, जिसमें दोनों मुजलिमों को ही धारा 467 में सात-सात साल की सजा दी गई है। दोनों यहां से सीधे जेल जाएंगे।'

 

 

 

100 से ज्यादा मामले में आरोपी

कोर्ट ने आजम खान को ऐसे समय में सजा सुनाई है, जब वह 100 से भी ज्यादा मामलों में आरोपों का सामना कर रहे हैं। आजम लगभग 23 महीने जेल में सजा काटकर इसी साल सितंबर महीने में रामपुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे।

 

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की अवैध कफ सिरप, रांची से काशी तक नेटवर्क, समझिए पूरा खेल

 

बता दें कि हाल ही में, उन्हें बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अपने आधिकारिक सरकारी लेटरहेड और मुहर का कथित रूप से दुरुपयोग करने के एक मामले में भी बरी कर दिया गया था।

 

Related Topic:#UP News#Azam Khan

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap