logo

ट्रेंडिंग:

1 करोड़ नौकरियां कैसे देगी नीतीश सरकार? पहली कैबिनेट बैठक में खाका तैयार

बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। मंगलवार को नई एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए, जिसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने दी।

nitish kumar

नीतीश कुमार। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार की नई एनडीए सरकार की मंगलवार को पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। पहली कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 10 एजेंडों को मंजूरी दी गई। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बताया कि अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनसंख्या में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है। इसको सार्थक दिशा देने पर बिहार देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन सकता है।


कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को पूर्वी भारत के नए टेक्नोलॉजी हब में विकसित किया जाएगा। नई चीनी मिलें खुलेंगीं और जो बंद पड़ी हैं, उन्हें फिर से चालू किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- पटना में एक के बाद एक 3 हत्याएं, भीड़ ने बदमाशों को पीटकर मार डाला

क्या है नई सरकार का ब्लूप्रिंट?

पहली कैबिनेट मीटिंग में एनडीए सरकार का ब्लूप्रिंट रखा गया। कुल 10 एजेंडों को मंजूरी दी गई, ताकि बिहार को विकसित राज्यों में लाया जा सके और युवाओं को रोजगार मिल सके।


सीएम नीतीश कुमार ने बताया, 'सात निश्चय-2 के तहत 2020-25 के बीच 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। अगले 5 साल (2025-30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।'


उन्होंने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'बिहार के विकास को गति देने के लिए न्यू ऐज इकोनॉमी के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही बिहार को ग्लोबल वर्क प्लेस के रूप में विकसित किया जाएगा।'


उन्होंने यह भी बताया कि नई सरकार में बिहार को टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'बिहार में बड़ी संख्या में उपलब्ध युवा आबादी को ध्यान में रखते हुए बिहार को पूर्वी भारत के नए टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए बिहार में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी बनाई जाएगी।'

 

 

कैबिनेट मीटिंग में चीनी मिलों को लेकर भी फैसला लिया गया। सीएम नीतीश कुमार ने बताया, 'बिहार में नई चीनी मिलों की स्थापना की जाएगी और पुरानी बंद पड़ी मिलों क दोबारा चालू किया जाएगा।' 


उन्होंने बताया कि 'बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन' की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 'युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिए हम लोगों ने काम शुरू कर दिया है और जो काम हम लोग शुरू करते हैं, उसे पूरा करते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: परिवारवाद से भागने वाले NDA परिवार में कितना परिवारवाद?

1 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

बताया जा रहा है कि बिहार में विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र 5 दिन तक चलेगा। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 


नरेंद्र यादव जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं। वह पिछली सरकारों में डिप्टी स्पीकर और मंत्री भी रह चुके हैं। सोमवार को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था।


माना जा रहा है कि सभी विधायकों के शपथ लेने के बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी इसी सत्र में होगा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap