logo

ट्रेंडिंग:

महागठबंधन से ज्यादा NDA के पास हैं यादव विधायक, बिहार में कैसा है नया समीकरण?

बिहार में इस बार एनडीए के पास महागठबंधन से ज्यादा यादव विधायक हैं। इसके साथ ही एनडीए के पास कई जातियों के एमएलए महागठबंधन से अधिक हैं।

Bihar NDA Yadav mla

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संजय सिंह। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ जाति की राजनीति करके जनता का भरोसा नहीं जीता जा सकता है। जाति एक सच्चाई है, लेकिन उसके साथ-साथ कई दूसरे कारक भी हार जीत में निर्णायक होते हैं। बिहार में अलग-अलग जातियों के प्रत्याशियों और विजेताओं की संख्या के आधार पर इसका सहज आकलन किया जा सकता है।

 

एनडीए ने चुनाव जीतने के लिए बेहतर सोशल इंजीनियरिंग तैयार की थी। बीजेपी की रणनीति भी कारगर साबित हुई। सरकारी योजनाओं का भी लाभ वोटरों को पहुंचाया गया। जेडीयू के प्रति लव-कुश और धानुक वोटर एकजुट रहे।

 

यह भी पढ़ें: NDA सरकार ने विश्व बैंक के 14,000 करोड़ वोटरों को बांटे? जन सुराज का गंभीर आरोप

सोशल इंजीनियरिंग का रहा कमाल

वैश्य और अगड़ी जाति के वोटरों ने भी एनडीए के पक्ष में खुलकर लामबंदी की। छोटी-छोटी जातियों का भी समर्थन एनडीए को मिला। इस बार जगह और उम्मीदवार के हिसाब से यादव वोटों का विभाजन भी हुआ। जबकि, अनुसूचित जाति के वोटरों ने एनडीए का साथ दिया। कांग्रेस इस वर्ग को लुभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वोटरों ने उनकी एक नहीं सुनी।

निषादों ने मुकेश सहनी की नहीं सुनी

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी का जादू भी अपनी जाति के वोटरों पर नहीं चल पाया। हालात यह हुए कि उन्हें अपने भाई को चुनाव मैदान से हटाना पड़ा। वह चुनाव से पहले से ही टिकट वितरण को लेकर दबाव बना रहे थे। उन्होंने अपने को निषादों का स्वयंभू नेता घोषित करके ज्यादा से ज्यादा टिकट पाने की कोशिश की थी। जब ज्यादा टिकट नहीं मिला तो राजनीतिक दबाव डालकर अपने को डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित करवा लिया। उसके वावजूद वे अपना वोट निषादों को दिलवा पाने में नाकाम रहे। हालात यह हो गए कि आखिरी क्षण में उन्हें अपने भाई को चुनाव मैदान से हटाना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल की नाबालिग बेटी को मिली रेप की धमकी, बिहार पुलिस ने लिया संज्ञान

नहीं सफल हो सका 'माई' समीकरण

आरजेडी ने इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा टिकट यादव और मुसलमानों को दिया था, लेकिन उसका राजनीतिक समीकरण सफल नहीं हो पाया। महागठबंधन से ज्यादा यादव उम्मीदवार एनडीए के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रहे। पूर्व बिहार, कोशी और सीमांचल की 62 सीटों में से 11 पर एनडीए के कुशवाहा, कुर्मी और धानुक प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे।

 

कुशवाहा वोट बैंक में सेंधमारी के लिए महागठबंधन ने कई कुशवाहा नेताओं को पार्टी में शामिल करवायापूर्णिया से जेडीयू के सांसद संतोष कुशवाहा, रेणु कुशवाहा, वैद्यनाथ मेहता, जितेंद्र सिंह जैसे नेताओं को टिकट दिया गया, लेकिन सभी टिकट लेकर जीतने में नाकाम रहेसुरक्षित कोटे के अधिकांश सीटों पर भी एनडीए उम्मीदवारों को सफलता मिलीजीत ने यह साबित कर दिया कि आज भी अनुसूचित जाति पर एनडीए की ही मजबूत पकड़ बनी हुई है

 

जातीय आधार पर जीत का आंकड़ा
जाति एनडीए महागठबंधन
यादव 15 12
कुर्मी 23 02
कुशवाहा 19 03
वैश्य 23 01
राजपूत 31 01
भूमिहार 22 02
ब्राह्मण 14 00
कायस्थ 02 00
अतिपिछड़ा 10 01
अनुसूचित जाति 34 04
आदिवासी 01 01
मुसलमान 01 05

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap