logo

ट्रेंडिंग:

केरल में मुस्लिमों का भरोसा जीतने की कोशिश में क्यों लग गई बीजेपी?

केरल में बीजेपी अब मुस्लिमों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है। केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने निकाय चुनाव से पहले मुस्लिमों को लेकर बयान दिया है।

rajiv chandra shekhar

राजीव चंद्रशेखर । Photo Credit: X/@BJP4Keralam

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केरल के बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि केरल में मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट नहीं देता क्योंकि पिछले कई सालों से लेफ्ट (LDF) और कांग्रेस (UDF) ने यह झूठी बात फैला रखी है कि बीजेपी मुसलमानों की विरोधी है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस को वोट देकर मुस्लिम समुदाय को क्या मिला?

 

ये बयान 9 और 11 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले आए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि केंद्र की मोदी सरकार में कोई मुस्लिम मंत्री क्यों नहीं है, तो राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'हमारी पार्टी ने कभी किसी का नुकसान नहीं किया। हमारे यहां मुश्ताक अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन जैसे बड़े मुस्लिम नेता रहे हैं। आज भी जम्मू-कश्मीर से मुस्लिम सांसद राज्यसभा में हैं। केरल के स्थानीय चुनाव में भी बीजेपी ने बहुत से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।'

 

यह भी पढ़ें- जूता कांड, बुलडोजर और राजनीतिक दबाव..., पूर्व CJI गवई ने क्या-क्या बताया?

कलाम का दिया उदाहरण

उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एनडीए सरकार में ही राष्ट्रपति बने थे। 'हमने अपना हिस्से का काम बखूबी किया। केरल से तो 2017 से पहले एक भी केंद्रीय मंत्री नहीं था। हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी हैं और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल सलाम हैं।'

 

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी जमात-ए-इस्लामी जैसी नहीं है। जमात-ए-इस्लामी खुलेआम कहती है कि उसे संविधान नहीं चाहिए और वह लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती, लेकिन बीजेपी पूरी तरह-तरह से संविधान और लोकतंत्र में पूरा यकीन रखती है। 

विपक्ष फैला रहा झूठ

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 30 साल से लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर यह झूठ फैला रहे हैं कि बीजेपी सांप्रदायिक और मुसलमान-विरोधी है। इसे उन्होंने बड़ी पाखंड बताया।

 

इस गलतफहमी को दूर करने के लिए बीजेपी ने प्रोफेसर अब्दुल सलाम के नेतृत्व में एक मुस्लिम संपर्क टीम बनाई है। यह टीम लोगों से मिल रही है, बातचीत कर रही है – वोट के लिए नहीं, बल्कि यह समझने के लिए कि ऐसी गलत धारणा क्यों बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- नेली नरसंहार: 1983 में क्या हुआ था जिसकी फाइल अब निकाल लाई असम सरकार?

भरोसा जीतेगी बीजेपी

केरल बीजेपी अध्यक्ष ने साफ कहा, 'बीजेपी ने कभी किसी धर्म के खिलाफ काम नहीं किया और आगे भी नहीं करेगी। बीजेपी सिर्फ उन लोगों के खिलाफ है जो संविधान के खिलाफ हैं, जैसे जमात-ए-इस्लामी और SDPI। और जो इनका समर्थन करते हैं, यानी लेफ्ट और कांग्रेस, उनके भी खिलाफ हैं। हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं।'

 

अंत में उन्होंने वादा किया कि बीजेपी मुस्लिम समुदाय का भरोसा जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करेगी और लेफ्ट-कांग्रेस की इस जहरीली मुहिम को पूरी तरह खत्म करेगी।

Related Topic:#Kerala News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap