logo

ट्रेंडिंग:

केरल: SIR के काम से परेशान BLO ने खुदकुशी की, परिवार का दावा

केरल में चल रहे SIR प्रक्रिया के दौरान एक BLO की मौत की घटना समाने आई है। परिवार ने आरोप लगाया है कि काम को लेकर काफी तनाव में रहते थे जिसके कारण उन्होंने सुसाइड किया।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केरल  में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया राज्य में चलाई जा रही है। इस बीच एक खबर आई है कि कन्नूर जिले के पय्यानूर के पास एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने काम के दबाव में आकर सुसाइड कर लिया है। इसके चलते राज्य के BLO 17 नवंबर सोमवार को अपने काम का बहिष्कार करेंगे। SIR को लेकर राज्य में बीजेपी को छोड़कर सभी दल इसका पहले से विरोध कर रहे हैं।

 

पय्यानूर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंकोल-अलप्पादम्बु पंचायत के BLO के रूप में तैनात 41 साल के स्कूल एटेंडेंट रविवार को अपने घर में मृत पाए गए थे। परिवार ने कहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

 

यह भी पढ़े- '10 हजार में बिहार सरकार मिलती है', मुकेश सहनी ने ऐसा क्यों कह दिया?

परिवार का आरोप

BLO के परिवार ने आरोप लगाया है कि वह घरों में फॉर्म बांटने और चुनाव आयोग की तय सीमा के अंदर जांच पूरी करने को लेकर काफी तनाव में रहते थे। उनके पिता ने कहा, 'मेरा बेटा SIR से जुड़े काम की वजह से मेंटल ट्रॉमा और स्ट्रेस से गुजर रहा था। इसी वजह से मेरे बेटे ने सुसाइड कर लिया।'

 

केरल में इस साल दिसंबर में स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। लोकल बॉडी के चुनाव 9 और 11 दिसंबर को होंगे जबकि मतगणना 13 दिसंबर को होगी।

विपक्षी दलों का विरोध

कांग्रेस और माकपा सहित राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से लोकल बॉडी के चुनाव तक SIR प्रक्रिया को रोकने का अनुरोध किया था जिससे काम में लगे सरकारी अधिकारियों पर दबाव कम किया जा सके। राज्य सरकार SIR प्रक्रिया को स्थगित करने को लेकर हाई कोर्ट गई थी पर कोर्ट ने उन्हें याचिका के संबंध में सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी थी। 

 

यह भी पढ़े- 'तेज प्रताप करेंगे संजय यादव का राजनैतिक वध', JJD नेता के समर्थक का VIDEO वायरल

सरकारी कर्मचारियों का विरोध

राज्य सरकार टीचर काउंसिल, टीचर संगठन की ज्वाइंट कमेटी और केरल NGO एसोसिएशन ने घोषणा की कि उनके सदस्य सोमवार को ड्यूटी पर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग की तरफ से हम पर बहुत कम समय में ज्यादा काम करने का दबाव दिया जा रहा है जिसकी वजह से BLO सुसाइड करने की ओर बढ़ रहे हैं।'

 

विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने सुसाइड को रोकने के लिए BLO के काम को लेकर विस्तृत जांच की मांग की है। मुख्य चुनाव अधिकारी रतन यू केलकर ने इस घटना पर कन्नूर जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है।

Related Topic:#Kerala News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap