दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को कार में ब्लास्ट हो गया था। इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस ब्लास्ट के बाद कई सारे CCTV फुटेज सामने आए हैं। हालांकि, पहली बार ब्लास्ट का सबसे क्लोज वाला फुटेज सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक के बीच में कार में धमाका होता हुआ दिख रहा है। जिस वक्त ब्लास्ट हुआ था, उस वक्त ट्रैफिक पर कई गाड़ियां थीं। ब्लास्ट के पास आसपास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ते दिखाई दे रहे हैं।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर 10 नवंबर की शाम 6 बजकर 52 मिनट पर धमाका हुआ था। यह धमाका ह्युंडई i20 कार में हुआ था, जिसे कथित तौर पर डॉ. उमर मोहम्मद चला रहा था।
इस धमाके के चार दिन बाद नया CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें कई गाड़ियों के बीच वही i20 कार नजर आ रही है, जिसमें धमाका हुआ था। फुटेज में गाड़ी में धमाका होता भी दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-- 26/11 जैसे अटैक का प्लान, 6 दिसंबर थी तारीख; लाल किला ब्लास्ट पर 4 बड़े खुलासे
क्या है CCTV फुटेज में?
अब जो CCTV फुटेज सामने आया है, वह 10 नवंबर की शाम 6 बजकर 51 मिनट का है। इस फुटेज में लाल किला के पास ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियां खड़ी हुई नजर आ रही हैं।
फुटेज में दिख रहा है कि ट्रैफिक सिग्नल पर दर्जनों गाड़ियां खड़ी हैं। इसके बाद जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होता है तो गाड़ियां धीरे-धीरे करके आगे बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच दर्जनों गाड़ियों के बीच में खड़ी i20 में ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट के बाद कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ जाती हैं।
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक ई-रिक्शा के पीछे i20 कार है। जैसे ही सिग्नल खुलता है, वैसे ही कार में ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट होने के बाद कई लोग अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- लाल किला: ब्लास्ट से 7 घंटे पहले 12वीं के छात्र की वह पोस्ट, जो अब हो रही वायरल
सरकार ने माना 'आतंकी हमला'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मीटिंग में सरकार ने ब्लास्ट को 'आतंकी हमला' माना है।
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने भूटान से लौटने के ठीक बाद LNJP अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की थी। इससे पहले भूटान में ही पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा था कि इस धमाके के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बीच, जांच में यह भी सामने आया है कि डॉ. उमर मोहम्मद लाल किला के पास ही 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर हमले की प्लानिंग कर रहा था। डॉ. मुजम्मिल और डॉ. उमर ने देशभर में 2008 के मुंबई अटैक जैसा हमला करने की प्लानिंग की थी।