logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में हड़कंप, 4 कोर्ट और 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में मंगलवार को स्कूलों और अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। 4 जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

delhi bomb threat

बम की धमकी के बाद अदालतों में जांच की जा रही है। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राजधानी दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार सुबह-सुबह स्कूलों और अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद अदालतों को खाली कराया जा रहा है और जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सीआरपीएफ के दो स्कूलों में बम की धमकी मिली थी। साथ ही साथ दिल्ली की 4 जिला अदालतों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम की धमकी भरा कॉल आया था। एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह 9 बजे फोन कर इन दोनों स्कूलों में बम रखे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड और दिल्ली फायर सर्विस की टीम पर पहुंच गई। 


स्कूलों में बम की धमकी के बाद 4 जिला अदालतों में भी बम की धमकी मिली थी। बताया जा रहा है कि द्वारका कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट और साकेत कोर्ट को धमकी मिली है।

 

यह भी पढ़ें-- नक्सलियों का टॉप कमांडर माड़वी हिड़मा ढेर, 1 करोड़ का था सिर पर इनाम

पटियाला हाउस कोर्ट को भी मिली धमकी

दिल्ली की जिन 4 अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें पटियाला हाउस कोर्ट भी शामिल है। पटियाला हाउस कोर्ट में ही आज जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी होनी है। दानिश को सोमवार को ही NIA ने गिरफ्तार किया था।


जानकारी के मुताबिक, दानिश लाल किला के बाहर ब्लास्ट करने वाला डॉ. उमर मोहम्मद का करीबी था। डॉ. उमर वही ह्युंडई i20 कार चला था, जिसमें ब्लास्ट हुआ था। 

 

 

बम की धमकी मिलने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है और जांच कर रही है।

 

 

पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। रैपिड ऐक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को तैनात किया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- ED का बड़ा ऐक्शन, अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी जारी

फर्जी साबित हुई बम की धमकी?

बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर है। हर जगह जांच की जा रही है। इस बीच दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट तरुण राणा ने बताया कि बम की धमकी फर्जी साबित हुई है।

 

 

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। बम से उड़ाने की धमकी एक अफवाह निकली। फिलहाल डर का कोई माहौल नहीं है और अदालतें पहले जैसे ही काम कर रही हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- ट्रैफिक के बीच कार में धमाका, उड़ गए परखच्चे; ब्लास्ट का सबसे खतरनाक वीडियो

स्कूलों को धमकी भी अफवाह निकली

सीआरपीएफ के दो स्कूलों में बम की धमकी भी अफवाह निकली। बम की धमकी भरा कॉल आने के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया था।


एक सीनियर पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि सुबह 9 बजे फोन कॉल आया था, जिसमें बताया गया था कि सीआरपीएफ के दो स्कूलों में बम रखे गए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल खाली करा लिए गए थे। 


उन्होंने बताया कि धमकी भरा कॉल आने के बाद ही कॉलर ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था। उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। कॉलर को ट्रेस करने के लिए कॉल रिकॉर्ड और टेक्निकल डिटेल्स खंगाली जा रही है।

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap