logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में कैब ड्राइवर ने इंजीनियर को दिया 'मर्डर थ्रेट’, फिर आया मजाकिया मोड़

दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कैब ड्राइवर से गलती से आया मर्डर धमकी जैसा मैसेज मिला। यह बाद में ट्रांसलेशन की गलती होने के कारण मजेदार स्थिति में बदल गया।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कैब बुक करने के बाद ड्राइवर से एक मैसेज मिला जिसने उनके रोंगटे खड़े कर दिएअर्नव गुप्ता ने शेयर किया कि उनके ड्राइवर ने उन्हें मर्डर की धमकी वाला टेक्स्ट भेजाइस मैसेज के बाद उनको एक और मैसेज मिला जिसने उस पूरे घटनाक्रम को मजेदार बना दियाजो शुरू में डरावना लग रहा था असल में वह एक ट्रांसलेशन की गलती निकली

 

अर्नव गुप्ता ने लिखा, आज जब मैं अपने घर से निकल रहा था तो मैंने अपने उबर ड्राइवर को 2 मिनट तक इंतजार करवाया और अचानक मुझे Uber से एक नोटिफिकेशन मिला, 'मुझे मर्डर की धमकी मिल रही है।' उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें ड्राइवर का एक टेक्स्ट दिख रहा है

 

यह भी पढ़ेंहाईकोर्ट के जज ने सुनवाई से ठीक पहले आजम खान के केस से खुद को अलग क्यों किया?

जानें क्या हुआ?

अर्नव गुप्ता ने याद किया कि टेक्स्ट मिलने के बाद उन्हें कितना डर लगा थावह यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि इसका मतलब क्या हैउन्होंने लिखा, 'मेरे रोंगटे खड़े हो गएआखिर यह दिल्ली हैकुछ भी हो सकता हैक्या वह मुझे मारने की धमकी दे रहा हैं क्योंकि मैने उसे इंतजार करवाया और गलती से टाइप कर दिया? क्या सड़क पर लोग उसे मारने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि वह सड़क रोक रहा है? मेरे दिमाग में तरह-तरह के ख्यालरहे थे।'

 

 

थ्रेड के आखिरी ट्वीट में अर्नव ने खुलासा किया जिसने इस पूरे घटनाक्रम को मजेदार बना दियाउन्होंने एक स्क्रीनशॉट में दिखाया कि ड्राइवर ने असल में क्या टेक्स्ट किया थाउन्होंने लिखा, 'मैंने देखा कि यह गूगल का ट्रांसलेट किया हुआ मैसेज थामैंनेओरिजिनल देखेंपर क्लिक किया क्योंकि मेरे दिमाग में कम से कम 15 अलग-अलग ट्रांसलेशन घूम रहा था और फिर मैंने बहुत लंबे समय के बाद राहत की सांस लीवह मदर डेयरी के सामने था।'

 

यह भी पढ़ें- सिर पर चोट लगी तो याद आया परिवार, 45 साल बाद घर लौटा शख्स; फिल्म जैसी है कहानी

सोशल मीडिया पर क्या कहा गया?

इस पोस्ट पर जब लोगों ने सही बात जानी तो उन्हें कई अलग-अलग कमेंट पोस्ट किएएक लड़के ने लिखा, 'क्या आपको बिना ट्रांसलेट किए मैसेज का नोटिफिकेशन पहले नहीं मिला?' अर्नव ने इस पर कहा, 'मुझे लगता है क्योंकि यह एक UK अकाउंट है, इसलिए यह इंग्लिश ट्रांसलेट किए गए मैसेज का नोटिफिकेशन दिखाता है।'

 

एक और मजाक में कहा, 'मैं एक अच्छी 5 मिनट की थ्रिलर कहानी पढ़ने के लिए तैयार था, लेकिन यह तो शुरू होते ही खत्म हो गया।' तीसरे ने कहा, 'क्या प्लॉट ट्विस्ट है, मैंने ऐसा बिल्कुल नहीं सोचा था।' चौथे ने लिखा, 'यह थ्रेड खोलने लायक था।'

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap