logo

ट्रेंडिंग:

सिर्फ 5 रुपये में खाना खिलाएगी दिल्ली सरकार, कहां खुलेगी पहली अटल कैंटीन?

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में पहली 'अटल कैंटीन' खुल गई है। यहां 5 रुपये में खाना मिलेगा। सरकार 25 दिसंबर को 100 और अटल कैंटीन खोलने की तैयारी कर रही है।

atal canteen

सीएम रेखा गुप्ता ने पहली अटल कैंटीन का शिलान्यास किया है। (Photo Credit: X@@ManojTiwariMP)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार अब 5 रुपये में खाना खिलाएगी। इसके लिए दिल्ली में 'अटल कैंटीन' खुलने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में तिमारपुर इलाके में पहली 'अटल कैंटीन' का शिलान्यास किया था। दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 'अटल कैंटीन' खोलने का वादा किया था। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। 


सीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंदों के लिए 100 अटल कैंटीन शुरू की जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें-- जानलेवा न हो जाएं सांसें, इस डर ने कितना बड़ा कर दिया एयर प्यूरीफायर का बाजार?

कहां खुली है अटल कैंटीन?

दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ता खाना देने के मकसद से अटल कैंटीन खोलने का वादा किया था। 


अटल कैंटीन में सरकार 5 रुपये में दिन में दो बार खाना खिलाएगी। पहली अटल कैंटीन तिमारपुर इलाके में बनी संजय बस्ती स्थित जेजे क्लस्टर में खोली गई है। 

 

सीएम रेखा गुप्ता ने बाद में X पर एक पोस्ट में कहा, 'केवल आठ महीनों में, दिल्ली से किए गए एक और वादे को पूरा करने के लिए मजबूत कदम उठाया गया है। राजधानी में 100 'अटल कैंटीन' का व्यापक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा ताकि यह सुविधा आसानी से और समय पर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके।'

 

 

मुख्यमंत्री ने दिल्ली की पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शहर के झुग्गी-झोपड़ी निवासियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में 'विफल' रहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सभी 70 विधानसभाओं में झुग्गी बस्तियों का विकास किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- तंबाकू से ज्यादा जानलेवा खराब हवा, दिल्ली में क्यों नहीं कम होता वायु प्रदूषण?

अटल कैंटीन में कैसी होगी सुविधा?

रेखा गुप्ता की सरकार में शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार के बजट में इस साल 100 अटल कैंटीन खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए थे।


सीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अटल कैंटीन में साफ-सुथरी जगह होगी। यहां पीने का साफ पानी होगी। बैठने के लिए स्टील की मेज और कुर्सियां होंगी। सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी।


बयान में कहा गया है कि अटल कैंटीन में डिजिटल टोकन सिस्टम रहेगा। रोजाना दोपहर और रात में ताजा और पौष्टिक खाना परोसा जाएगा। लोग 5 रुपये में खाना खा सकेंगे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap