logo

ट्रेंडिंग:

ब्लास्ट में मृतकों के परिवार को 10 लाख, घायलों को दिल्ली सरकार देगी 5 लाख रुपये

लाल किला ब्लास्ट में मरने वालों के परिवार को दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Rekha Gupta। Photo Credit: PTI

रेखा गुप्ता। Photo Credit: PTI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को ऐलान किया कि सोमवार को लाल किले के पास हुए धमाके में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।


मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जो लोग इस हादसे में स्थायी रूप से विकलांग हो गए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। यह धमाका सोमवार शाम को हुआ था। लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में जोरदार विस्फोट हो गया। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बहुत भयानक था।

 

यह भी पढ़ेंः NIA करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य

व्यक्त किया दुख

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हिंदी में पोस्ट लिखा, ‘दिल्ली में हुई इस दुखद घटना ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। इस मुश्किल वक्त में दिल्ली सरकार उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं और जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें गहरा दुख है।’


उन्होंने आगे लिखा, ‘हर प्रभावित परिवार के साथ दिल्ली सरकार खड़ी है। तुरंत राहत के लिए यह संवेदनशील फैसला लिया गया है। मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये, स्थायी विकलांग हुए लोगों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। सभी घायलों का अच्छा और गुणवत्तापूर्ण इलाज भी सरकार सुनिश्चित करेगी।’

बेहतर मेडिकल सेवा

दिल्ली सरकार ने वादा किया है कि घायलों को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस घटना की जांच जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। दिल्लीवासी इस हादसे से काफी दुखी हैं और सरकार से पूरा समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली ब्लास्ट: आखिर क्यों हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहती है राजधानी?

जांच के आदेश

ब्लास्ट के बाद केंद्र सरकार ने जांच का काम दिल्ली पुलिस से लेकर एनआईए को दे दिया है। इसके अलावा पूरे देश में राज्य सरकारें और प्रशासन भी अलर्ट पर है। हर जगह जांच की जा रही है। वहीं पीएम मोदी ने भी कहा है कि किसी भी दशा में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार लगातार मीटिंग कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इसका कारण क्या था?

Related Topic:#Delhi Blast Case

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap