logo

ट्रेंडिंग:

'सपने में आए कुत्ते ने दिशा दिखाई...', CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले का दावा

कोर्ट में दायर चार्जशीट के मुताबिक, दिल्ली की सीएम पर हमला करने वाले शख्स ने कहा है कि उसके सपने में आए एक कुत्ते ने उसे कुत्तों की तकलीफ बताई थी।

rekha gupta and attacker rajesh

सीएम रेखा गुप्ता और हमलावर राजेश, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने इसी साल अगस्त के महीने में हमला कर दिया था। जन सुनवाई के दौरान हमला करने वाले शख्स का कहना था कि वह दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से नाखुश था। अब दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें इस शख्स राजेशभाई खिमजीभाई साकरिया ने कहा है कि उसके सपने में एक कुत्ता आया था और उसने ही कहा था कि दिल्ली में कुत्तों पर जुल्म हो रहा है। इस शख्स ने यह भी कहा है कि उसने अपनी पत्नी से बताया था कि वह दिल्ली जाएगा और भूख हड़ताल पर बैठेगा और अगर किसी ने रोका तो वह उसे जान से मार डालेगा।

 

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के बाद इस केस में 429 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के फर्स्ट क्लास जुडिशियल मैजिस्ट्रेट गौरव गोयल की अदालत में राजेश साकरिया का बयान दाखिल किया गया है। गुजरात के राजकोट के निवासी राजेश पर आरोप है कि उन्होंने 20 अगस्त की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला कर दिया। राजेश को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था। राजेश के परिवार का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह कुत्तों के लिए किसी को भी मार सकता है।

 

यह भी पढ़ें- झूठा रेप केस दाखिल करने वाली महिला को 42 महीने की जेल, कोर्ट ने खूब लताड़ा

राजेश ने क्या-क्या बताया?

 

चार्जशीट के मुताबिक, राजेश ने अपने बयान में कहा है, 'एक रात मैंने सपने में देखा कि मेरे मंदिर में एक कुत्ता है और वह शिवलिंग के पास खड़ा है। उसी ने मुझे बताया कि दिल्ली में कुत्ते बड़ी तकलीफ झेल रहे हैं। मैंने अपनी पत्नी और बापू को बताया मैं दिल्ली जाऊंगा और भूख हड़ताल पर बैठूंगा और अगर किसी ने पिछली बार की तरह मुझे रोका तो मैं उसे मार डालूंगा, चाहे वह कोई भी हो।'

 

राजेश ने आगे यह भी बताया कि वह महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन भी गया। राजेश ने कहा, 'मैंने दो पर्चियां बनाईं, एक पर 'हां' लिखा और दूसरी पर 'नहीं' लिखा। मैंने दोनों पर्चियां महाकाल को चढ़ाईं और एक पर्ची उठाई, इस पर्ची पर 'हां' लिखा था। यह मेरे लिए महाकाल का आदेश था कि मैं दिल्ली जाऊं और भूख हड़ताल पर बैठूं।' जब राजेश ने दिल्ली जाने का फैसला किया तो उसकी पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया। फिर उसने अपने दोस्त तहसीन रजा से पैसे मांगे तो उसने 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

 

यह भी पढ़ें- स्टेज पर डांसर को गिराकर पीटा, दूल्हे के चाचा ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल

 

वह दिल्ली पहुंचा तो मेट्रो से कश्मीरी गेट गया और वहां से फल काटने वाली चाकू ले ली। रात में वह दिल्ली गुजरात समाज धर्मशाला में ठहरा। 20 अगस्त की सुबह सीएम आवास पर उसने भारी पुलिस बल देखा तो चाकू फेंक दिया। 

 

चार्जशीट में पुलिस की ओर से कहा गया है कि सुबह 8:45 पर जब जन सुनवाई में राजेश का नंबर आया तो उसने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कहा कि कुत्तों पर बैन लगाना गलत है और उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ा। इसके बाद उसने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा, उनके बाल खींचे और उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसने दोनों हाथों से उनका गला दबाया कि और चिल्लाने लगा कि वह उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेगा। वह तो गनीमत थी कि मुख्यमंत्री के PSO ने तुरंत उन्हें बचाया।

Related Topic:#Rekha Gupta

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap