logo

ट्रेंडिंग:

बिहार नतीजों पर घमासान, JDU समर्थक भाइयों ने RJD समर्थक भांजे को मार डाला

मध्य प्रदेश के गुना जिले में जेडीयू समर्थक दो भाइयों ने आरजेडी समर्थक अपने भांजे की ही हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

mp news

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एनडीए 202 सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है। इस हफ्ते नई सरकार का गठन भी हो जाएगा। इस बीच मध्य प्रदेश के गुना जिले में बिहार के नतीजों को लेकर बहस इतनी बढ़ गई की मामला खून-खराबा तक पहुंच गया। 


पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि जेडीयू समर्थक भाइयों ने आरजेडी समर्थक भांजे को कथित तौर पर कीचड़ में दबाकर मार डाला।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कैंट पुलिस स्टेशन के पास की है, जहां बिहार के शिवहर जिले से मजदूरी करने आए शंकर मांझी अपने दो रिश्तेदारों- राजेश मांझी और तूफानी मांझी के साथ ठहरा हुआ था। उन्होंने बताया कि राजेश और तूफानी रिश्ते में शंकर के मामा लगते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- कौन है काशीनाथ चौधरी? जिसको पहले BJP ने शामिल कराया फिर पार्टी से किया बाहर

शराब पी, बहस की और फिर...

पुलिस ने बताया कि तीनों दो-तीन दिन पहले ही गुना पहुंचे थे। SHO अनूप भार्गव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शंकर आरजेडी समर्थक था, जबकि राजेश और तूफानी जेडीयू के समर्थक हैं।


उन्होंने बताया कि सभी ने साथ शराब पी और नशे में बातचीत धीरे-धीरे आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को उकसाते रहे और मामला गाली-गलौज तक जा पहुंचा, जिससे स्थिति इस हद तक बिगड़ गई कि राजेश और तूफानी ने गुस्से में शंकर पर हमला कर दिया।


अनूप भार्गव ने बताया कि मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों मामाओं ने मिलकर शंकर को पास की कीचड़ भरी मिट्टी में घसीटा और उसका मुंह पानी और कीचड़ में दबा दिया और तब तक ऐसा किया जब तक कि उसकी सांसें बंद नहीं हो गईं।

 

यह भी पढ़ें-- DU से पढ़ाई, सिंगापुर में नौकरी, कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह?

दोनों मामा गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शंकर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


अनूप भार्गव ने बताया कि राजेश और तूफानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि शराब के नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि वे खुद पर काबू नहीं कर सके।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap