logo

ट्रेंडिंग:

मनीष कश्यप ने BJP छोड़ी, कहा- दिल में दर्द और गुस्सा है

मनीष कश्यप ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अलविदा कह दिया है। उन्होंने क्या-क्या कहा है, आइए पढ़ते हैं।

Manish Kashyap.

मनीष कश्यप। (Photo Credit: X/ @ManishKasyapsob)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि अब मैं न भाजपा में हूं और न ही उसका सदस्य हूं। कश्यप ने आगे कहा, 'मैं अपने क्षेत्र चनपटिया गया, वहां घूमा और बहुत सारे लोगों से मिला। इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब बिहार, बिहारियों और मजदूरों के लिए लड़ना है। बता दें कि पिछले साल 25 अप्रैल को मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन थामा था। 

 

मनीष कश्यप ने अपने वीडियो में आगे कहा, 'अब पलायन को रोकने की लड़ाई लड़नी है। पार्टी में रहकर भी मैंने इस संबंध में लगातार आवाज उठाई, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मैं पार्टी में रहकर मजबूती के साथ नहीं उठा पाऊंगा। इसी वजह से मैंने यह निर्णय लिया है। मेरे निर्णय से बहुत लोग खुश होंगे। वहीं बहुत से लोग दुखी होंगे। मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मुझे इस फैसले के लिए मजबूर किया गया। कुछ नेताओं का कहना हैं कि मनीष कश्यप महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन मैं महत्वाकांक्षी नहीं था। अगर मैं ऐसा होता तो 2024 का चुनाव लड़कर उन लोगों का खेल बिगाड़ता।' 

 

यह भी पढ़ें: मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी, जगह-जगह कर्फ्यू, मणिपुर में फिर इंटरनेट बंद

क्या किसी पार्टी में शामिल होंगे मनीष कश्यप?

मनीष कश्यप ने कहा कि मैं खुद की मदद इन लोगों (बीजेपी) के साथ रहकर नहीं कर पाया तो बाकी लोगों की सहायता कैसे कर पाता? अपने वीडियो में मनीष कश्यप ने नई पार्टी बनाने या किसी अन्य दल में शामिल होने का संकेत दिया। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या खुद नया प्लेटफॉर्म तैयार करें या किसी और के साथ मिलकर ब्रांड बिहार और नया बिहार की बात करें। मजदूरों की समस्या और स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ा जाएगा। मनीष कश्यप ने जनता से पूछा कि मुझे कौन सी सीट और किसी पार्टी या अकेले दम पर चुनाव लड़ना चाहिए? 

'स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाऊंगा'

मनीष कश्यप ने एलान किया कि स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाऊंगा। बिहार के लोगों की जान बचाने की तरफ मैं खड़ा हूं, जो लोग इस तरफ हैं, वो मेरा साथ देंगे। जो लोग जान मारने वालों की तरफ खड़े हैं, वह मेरा विरोध करेंगे। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। मेरी लड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की है। मैं उस कुर्सी के खिलाफ हूं, जिस पर कुछ लोग बैठकर बिहार को लूट रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: मेघालय में लापता दंपति, 20 मई से 2 जून तक, कब-कब क्या हुआ, पूरी कहानी

दिल में दर्द और गुस्सा: मनीष कश्यप

मनीष कश्यप ने कहा कि दिल में दर्द और गुस्सा है। मगर मैं इस सबको कंट्रोल करूंगा। हमेशा मर्यादा में रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कभी पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बोलूंगा, लेकिन बिहार की आवाज उठाता रहूंगा। मनीष कश्यप ने सबक सिखाने के लिए मनोज तिवारी और संजय जायसवाल का धन्यवाद अदा किया। आगे कहा, 'अगर इतनी कम उम्र में आप लोग मुझे सबक नहीं सिखाते तो शायद मनीष कश्यप राजनीति को नहीं समझ पाता।'

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap