सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के खाने में गड़बड़ियां तो अक्सर सामने आती हैं। मगर अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जो चौंकाने वाला है। यह मामला मध्य प्रदेश के शिवपुर के हुलपुर गांव में एक स्कूल के बच्चों को कागज पर खाना परोसा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'बच्चों को अखबार पर मिड-डे मील परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है।'
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। प्रशासन ने मिड-डे मील परोसने का कॉन्ट्रैक्ट जिसे दिया था, वह रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं, इस घटना की जांच के लिए जिला स्तर की समिति भी बनाई है।
यह भी पढ़ें-- तंबाकू से ज्यादा जानलेवा खराब हवा, दिल्ली में क्यों नहीं कम होता वायु प्रदूषण?
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि स्कूल में अखबारी कागज पर खाना परोसने की इस घटना का वीडियो 4 नवंबर को सामने आया था। वीडियो में दिख रहा था कि बच्चों को कागज पर खाना परोसा जा रहा था।
घटना सामने आने के बाद 6 नवंबर को विजयपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) ने स्कूल का निरीक्षण किया और एक रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि हुलपुर गांव में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल दोनों एक ही परिसर में हैं। यहां मिड-डे मील तैयार करने और परोसने की जिम्मेदारी जय संतोषी मां सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) की है।
रिपोर्ट में बताया गया कि पांच रसोइये हैं, जिनमें से 3 खाना पकाने के लिए और 2 बर्तन साफ करने के लिए हैं। घटना वाले दिन, बर्तन साफ करने वाले दोनों कर्मचारी गैरमौजूद थे और इस कारण बर्तन गंदे थे। इस कारण स्कूल स्टाफ ने कथित तौर पर अखबार के कागज के टुकड़ों पर खाना परोस दिया।
यह भी पढ़ें-- 'खून से तिलक, गोलियों से आरती,' J&K के स्कूल में बच्चों के प्रार्थना सभा पर बवाल
राहुल बोले- दिल टूट सा गया है
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने X अकाउंट पर इस घटना का वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, 'आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं। और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अखबार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है। ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।'
राहुल ने आगे लिखा, '20 साल से ज्यादा की बीजेपी सरकार और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई। इनका 'विकास' बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज तो 'व्यवस्था' है।' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए जो देश के बच्चों और भविष्य के साथ ऐसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- सांस लेने में हो रही है तकलीफ, बचने के लिए लगाएं कौन सा मास्क?
प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?
घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। 6 नवंबर को संतोषी मां SHG का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि मिड-डे मील तैयार करने और परोसने की जिम्मेदारी अब स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC) को ही सौंप दी गई है। इसके साथ ही स्कूल के प्रिंसपिल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।