logo

ट्रेंडिंग:

ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे राहुल गांधी, इंचार्ज ने सुनाई 10 पुश अप की सजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे तो उन्हें कैंप इंचार्ज ने सजा सुना दी।

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में सजा सुनाई गई है। उन्हें कांग्रेस के एक कैंप इंचार्ज ने 10 पुश अप लगाने की सजा सुनाई है। वह बैठक में देर से पहुंचे थे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। शनिवार को पचमढ़ी के होटल हाइलैंड में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग चल रही थी।

कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के मुख्य सचिव सचिन राव ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में जब कोई अनुशासन तोड़ता है तो उसे सजा दी जाती है। राहुल गांधी ने उनसे सवाल किया कि इस गुनाह के लिए उन्हें क्या सजा दी जाएगी तो जवाब मिला कि 10 पुश अप लगाने होंगे। 

राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के सामने 10 पुश अप लगाया। राहुल गांधी की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन उनकी फिटनेस अच्छी है। वह मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करते हैं। मध्य प्रदेश में उन्होंने लोगों को जुजुत्सू करके बताया कि कैसे जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत रखती है। यह एक खास किस्म की युद्ध कला है। 

यह भी पढ़ें: 'बिहार चुनाव को क्यों हाइजैक कर रहे हैं?' प्रशांत किशोर का राहुल गांधी से सवाल

कार्यकर्ताओं को क्या गुर सिखा रहे राहुल गांधी?

राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के सामने जुजुत्सू की यूनिफॉर्म पहनकर पहुंचे। उन्होंने अपने जिला अध्यक्षों से कहा कि जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके पैर मजबूती से जमीन पर रहेंगे तो लोग आपका बाल बांका नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं के बीच करीब 24 मिनट तक इसी पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आलोचनाओं पर नहीं, काम पर ध्यान देना चाहिए,  अगर कोई आपको मारने आ रहा है तो उसे आपको गले लगाना चाहिए। 

ट्रेनिंग कैंप में राहुल गांधी। (Photo Credit: INC/X)



यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को कागज पर दिया गया मिड-डे मील, राहुल बोले- 'दिल टूट गया'

नेताओं की परिक्रमा न करें, राहुल गांधी की सीख

राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को असली ताक किसी बड़े नेता की परिक्रमा से नहीं मिलती है। अगर जनता में आपकी पकड़ मजबूत है तो आप ताकतवर हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap