• PACHMARHI
10 Nov 2025, (अपडेटेड 10 Nov 2025, 8:04 AM IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे तो उन्हें कैंप इंचार्ज ने सजा सुना दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में सजा सुनाई गई है। उन्हें कांग्रेस के एक कैंप इंचार्ज ने 10 पुश अप लगाने की सजा सुनाई है। वह बैठक में देर से पहुंचे थे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। शनिवार को पचमढ़ी के होटल हाइलैंड में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग चल रही थी।
कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के मुख्य सचिव सचिन राव ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में जब कोई अनुशासन तोड़ता है तो उसे सजा दी जाती है। राहुल गांधी ने उनसे सवाल किया कि इस गुनाह के लिए उन्हें क्या सजा दी जाएगी तो जवाब मिला कि 10 पुश अप लगाने होंगे।
राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के सामने 10 पुश अप लगाया। राहुल गांधी की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन उनकी फिटनेस अच्छी है। वह मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करते हैं। मध्य प्रदेश में उन्होंने लोगों को जुजुत्सू करके बताया कि कैसे जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत रखती है। यह एक खास किस्म की युद्ध कला है।
राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के सामने जुजुत्सू की यूनिफॉर्म पहनकर पहुंचे। उन्होंने अपने जिला अध्यक्षों से कहा कि जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके पैर मजबूती से जमीन पर रहेंगे तो लोग आपका बाल बांका नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं के बीच करीब 24 मिनट तक इसी पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आलोचनाओं पर नहीं, काम पर ध्यान देना चाहिए, अगर कोई आपको मारने आ रहा है तो उसे आपको गले लगाना चाहिए।
ट्रेनिंग कैंप में राहुल गांधी। (Photo Credit: INC/X)