logo

ट्रेंडिंग:

कार ने 3km तक एम्बुलेंस रोकी, पुलिस ने ड्राइवर पर ठोंका 10 हजार का जुर्माना

बरेली जोन के DIG अजय कुमार साहनी ने ऐसे सभी लोगों को चेतावनी दी हुए कहा है कि जो इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता रोकते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shahjahanpur ambulance

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Sora

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर शहर में पुलिस ने एक शख्स की उस समय हेकड़ी निकाल दी, जब उसने एक गंभीर महिला मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को लगभग 3 किलोमीटर तक रास्ता नहीं दियाएम्बुलेंस के बार-बार आगे निकलने की कोशिकों के बावजूद शख्स उसे जाने नहीं दियामामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने शख्त के ऊपर 10,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया

 

जुर्माना लगाने के दो दिन बाद बरेली जोन के DIG अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार को ऐसे सभी लोगों को चेतावनी दी, जो इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता रोकते हैंउन्होंने कहा कि इमरजेंसी गाड़ियों को रोकने वाली किसी भी गाड़ी पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा

 

यह भी पढ़ें: TMC विधायक ने उठाया बाबरी मस्जिद का मुद्दा, कहा- 6 दिसंबर को करेंगे शिलान्यास

मरीज की हालत स्थिर

साहनी ने जानकारी देते हुए कहा, 'खुशकिस्मती से, मरीज समय पर अस्पताल पहुंच गई और अब उसकी हालत स्थिर हैहमने इस तरह की परेशानी को रोकने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को कड़ा संदेश देने के लिए भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया है।'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बुधवार रात शाहजहांपुर के कच्चा कटारा में जानबूझकर एक कार एक एम्बुलेंस को रोकती हीइस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैकार इंद्रपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड हैएम्बुलेंस का ड्राइवर मरीज को अस्पताल पहुंचाने की जल्दी में बार-बार आगे निकलने की कोशिश करता रहारास्ता नहीं मिलने पर एम्बुलेंस ड्राइवर ने इसकी वीडियो रिकॉर्ड करलीड्राइवर ने बताया है कि कार चालक ने लगातार हॉर्न और सायरन बजाने के बाद भी उसे रास्ता नहीं दिया

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक की जेलों में नशे का कारोबार, केले के अंदर गांजा छुपाकर हो रही सप्लाई

 

वायरल वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो, पुलिस ने कार के मालिक का पता लगा लियाशाहजहांपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार ड्राइवर को ढूंढ निकाला और उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया, साथ ही सख्त चेतावनी भी दीपुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है

 

बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 194E के मुताबिक, एम्बुलेंस या दूसरी इमरजेंसी गाड़ियों को रोकना एक गंभीर जुर्म है, जिसके लिए 10,000 रुपये तक का जुर्माना और/या छह महीने तक की जेल हो सकती है

 

Related Topic:#UP News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap