आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और संजय यादव के साथ में रमीज पर लगाए गए आरोपों के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में है। रोहिणी के आरोपों के बाद साफ हो गया है कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। परिवार को मतभेद खुलकर लोगों के बीच सार्वजनिक हो चुका है। परिवार की समय के साथ और बढ़ती जा रही है।
रोहिणी आचार्य के बाद लालू प्रसाद की तीन और बेटियों ने पटना स्थित आवास छोड़ दिया है। हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप को पहले ही पार्टी और परिवार से निकाला जा चुका है। शनिवार को रोहिणी आचार्य ने एक मार्मिक पोस्ट में पार्टी और परिवार छोड़ने का ऐलान किया था। मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा कि उनका कोई परिवार नहीं है।
यह भी पढ़ें: परिवार और सियासत छोड़ने से पहले रोहिणी के साथ क्या हुआ? विवाद की इनसाइड स्टोरी
तेज प्रताप की नहीं आई प्रतिक्रिया
इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने अभी तक बड़ी बहन रोहिणी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने संजय यादव और रमीज को लेकर भी अभी तक मुंह नहीं खोला है। मगर इस बीच तेज प्रताप यादव के करीबी समर्थक सौरभ कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके उनकी मंशा जाहिर कर दी है।
सौरभ कुमार ने बताई तेज प्रताप की मंशा
तेज प्रताप यादव के समर्थक सौरभ कुमार ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करके संजय यादव को और उनके साथ वालों को कहा है कि समय आने पर उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हरियाणा वालों की इतनी औकात हो गई कि तुम लोग रोहिणी दीदी पर चप्पल उठाओगे... वक्त आएगा तो करारा तमाचा मारेंगे। बिहार का यादव तुमको बिहार से खदेड़ कर भगाएगा।'
समर्थक ने कहा, 'अब तेजस्वी यादव के कहने से भी कुछ नहीं होगा। पानी सिर से ऊपर बह गया है... बिहार की बेटी रोहिणी रोती हुई गई है। रोहिणी दीदी तेज प्रताप भईया की बहन हैं... तेज प्रताप सुदर्शन चक्र चलाकर इस संजय यादव का राजनैतिक वध करेंगे। इसने लालू यादव के परिवार को बदनाम किया है।'
यह भी पढ़ें: 'पिता की जान न बचाएं बेटियां,' रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के लिए ऐसा क्यों कहा?
'ये सभी बहरूपिए और जयचंद हैं'
तेज प्रताप के समर्थक ने आगे कहा कि रमीज और संजय ने तेजस्वी यादव को बरबाद करके रख दिया है। इनको सड़े हुए आलू की तरह उखाड़ के फेंक देना चाहिए। ये सभी बहरूपिए हैं... जयचंद हैं। इनके शर्म नहीं है।
बता दें कि इसी साल मई महीने में लालू प्रसाद यादव ने एक सार्वजनिक घोषणा में बताया था कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया है। फेसबुक पर एक महिला के साथ फोटो साझा करने के बाद राजद सुप्रीमो ने यह कदम उठाया था। अबकी बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल के सहारे मैदान में उतरे। हालांकि न वह जीते और न ही उनका कोई प्रत्याशी।