दिल्ली की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बिगड़ते हालात इसे और अधिक जहरीला बना रहे हैं। राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 34 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि अभी एक दिन पहले 19 स्टेशनों पर खराब हवा रिकॉर्ड की गई थी। बुधवार की सुबह 26 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 337 तक पहुंच गया।
दिल्ली में सुबह 7 बजे सबसे खराब AQI 376 रोहिणी में दर्ज किया गया। NCR के नोएडा में भी प्रदूषित हवा से लोगों को राहत नहीं मिली। यहां भी कई मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।
यह भी पढ़ें- पहले लड़की को मारा, फिर अपना सिर मुंडवा लिया, जलन में हुए मर्डर की कहानी
दिल्ली में AQI
रोहिणी- AQI 376
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी- AQI 367
आनंद विहार- AQI 364
बवाना- AQI 382
अशोक विहार- AQI 364
बुराड़ी- AQI 347
अलीपुर- AQI 344
ITO- AQI 360
द्वारका- AQI 361
नोएडा का हाल
सेक्टर 1- AQI 355
सेक्टर 62- AQI 304
सेक्टर 116- AQI 372
सेक्टर 125- AQI 399
ग्रेटर नोएडा के दो मॉनिटरिंग स्टेशनों ने अलग-अलग AQI लेवल बताए। नॉलेज पार्क-III ने AQI 290 रिकॉर्ड किया जबकि नॉलेज पार्क-V ने 359 का बहुत खराब AQI रिपोर्ट किया। गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी स्टेशनों ने AQI को खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड किया। गाजियाबाद में चार मॉनिटरिंग स्टेशनों ने एयर क्वालिटी को बहुत खराब कैटेगरी में मापा।
यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी और तेज प्रताप को क्यों खाली करना पड़ेगा बंगला? भेजा गया नोटिस
एयर क्वालिटी बहुत खराब बनी रहेगी
दिल्ली के लिए जारी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक 26 से 28 नवंबर तक हवा की हालत खराब रेंज में रहने की उम्मीद है। अगले 6 दिनों में हालात 'गंभीर' और 'बहुत खराब' के बीच ऊपर-नीचे हो सकती है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI रविवार को 391, शनिवार को 370, शुक्रवार को 374, गुरुवार को 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 था।
मौसम विभाग ने बताया कि इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी से निकला राख का बादल अब चीन की ओर बढ़ गया है। शुरुआत में गुजरात, दिल्ली-NCR, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में राख के असर का अनुमान लगाया गया था लेकिन अब इसका यहां कोई असर पड़ने का अनुमान नहीं है।