बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली है। सरकार में वापस लौटी बीजेपी-जेडीयू के ऊपर विपक्षी दल हमलावर हैं। जन सुराज के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमख मुकेश सहनी ने भी कह दिया है कि चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में 10,000 कैश ट्रांसफर करने से चुनाव प्रभावित हुआ है।
मुकेश सहनी ने कहा है कि 10 हजार में बिहार सरकार बनी है। दरअसल, सहनी राजधानी पटना में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे चुनाव में मिली हार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनावों में या तो जीत होती है या हार। उन्होंने कहा, '10000 में क्या मिलता है? 10000 में बिहार सरकार मिलती है।' उन्होंने कहा कि महागठबंधन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली और एनडीए को सफलता मिली है। उन्होंने एनडीए और उसके आलाकमान को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: किस दल से कितने करोड़पति जीते, किस पर कितने मुकदमे; अनंत सिंह का नाम कहां?
'जनादेश उन्हें नहीं मिला'
हालांकि, उन्होंने एनडीए की जीत पर कहा, 'उन्हें जनादेश नहीं मिला है। वे पैसे के बल पर जीते हैं... उन्होंने महिलाओं को खुलेआम पैसे दिए हैं, और महिलाओं ने उन्हें वोट दिया है। ये लोकतंत्र को खतरे में डालता है। बीच चुनाव में पैसा देना.. ये अपने आप में बड़ा सवाल है। 10 हजार में क्या मिलता है? 10 हजार में बिहार सरकार मिलती है।'
लड़ाई जारी रखेंगे- सहनी
मुकेश सहनी ने आगे कहा, 'युवाओं ने हमारा समर्थन किया, लेकिन महिलाओं, जिनकी आबादी बहुत बड़ी है, ने एनडीए को वोट दिया। हम हार को लेकर मंथन करेंगे और आगे लोकतंत्र के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। अब सरकार को जीविका दीदी से किया वादा पूरा करना होगा। अगर सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया जो राज्य में आंदोलन करेंगे। यह सबका नुकसान है, ठीक वैसे ही जैसे अगर हम जीतते तो सबकी जीत होती।'
यह भी पढ़ें: 'तेज प्रताप करेंगे संजय यादव का राजनैतिक वध', JJD नेता के समर्थक का VIDEO वायरल
लालू परिवार को लेकर क्आ बोले?
वहीं, उन्होंने लालू प्रसाद यादव के परिवार में आए संकट पर कहा, 'यह उनका पारिवारिक मामला है। अक्सर नुकसान का दोष एक व्यक्ति पर डाल दिया जाता है, जो सही नहीं है... हमें अपनी गलतियों से सीखने की जरूरत है।'
बता दें कि मुकेश सहनी और उनकी पार्टी महागठबंधन में एक प्रमुख हिस्सेदार थी। पार्टी ने इस बार बिहार में 15 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। 14 नवंबर को आए चुनावी रिजल्ट में एनडीए ने बिहार की 243 सीटों में से 202 सीटों पर कब्जा जमाया है, वहीं महागठबंधन को महज 35 सीटों से संतोष करना पड़ा है।