logo

ट्रेंडिंग:

DU से पढ़ाई, सिंगापुर में नौकरी, कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह?

लालू यादव परिवार में बड़ी टूट हो गई है। उनकी बेटी रोहिणी ने पार्टी और परिवार से खुद को अलग कर लिया है। रोहिणी अपने पति समरेश और तीन बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं।

Rohini Acharya

रोहिणी आचार्या और उनके पति समरेश सिंह,Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महागठबंधन में हलचल है। नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (एनडीए) की आंधी में साफ हो चुके महागठबंधन के नेताओं में आपसी खींचतान जारी है। लालू परिवार अभी इस चुनाव में हार के सदमे से उबरा भी नहीं था कि एक और बड़ा झटका परिवार को रोहिणी आचार्य के रूप में लगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और पार्टी से अलग होने का एलान कर दिया है। इस बीच सिंगापुर में बसा रोहिणी का परिवार भी सुर्खियों में आ गया है।

 

रोहिणी आचार्य की शादी साल 2002 में समरेश सिंह से हुई थी। समरेश के पिता इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट के रिटायर्ड अधिकारी थे। समरेश सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल ट्रेड, इकॉनोमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इनसीड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। 2002 के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और कुछ समय बाद सिंगापुर शिफ्ट हो गए थे। 

 

यह भी पढ़ेंलालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने जिन पर लगाए आरोप, वो संजय यादव और रमीज कौन हैं?

बच्चों के साथ सिंगापुर में बसे

रोहिणी आचार्य अपने पति समरेश और तीन बच्चों के साथ अब सिंगापुर में रहती हैं। उनकी बेटी अनन्या और दोनों बेटे आदित्य और अरिहंत सिंगापुर में ही रहते हैं। उनके पति समरेश मौजूदा समय में सिंगापुर स्थित एयरकोर इनेस्टमेंट बैंक में एक सीनियर ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले भी वह कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। 

कितनी पढ़ी लिखी हैं रोहिणी?

रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की दूसरी संतान हैं। रोहिणी का जन्म 1 जून 1979 को हुआ था। यह वही समय था जब लालू यादव राजनीतिक रूप से उभर रहे थे। उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी की है लेकिन उन्होंने कभी प्रैक्टिस नहीं की है।

कितनी संपत्ति की मालिक हैं रोहिणी?

रोहिणी आचार्य ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सारण सीट से चुनाव लड़ा था। रोहिणी ने इस चुनाव में चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने बताया था कि उनके और उनके पति के पास करीब 36 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 करोड़ रुपये के लोन का भी जिक्र हलफनामे में किया था। पैसे के अलावा करीब आधा किलो सोना और साढ़े पांच किलो चांदी के साथ-साथ 5 लाख रुपये के किमती हीरे और रत्न भी उनके पास हैं। उनकी संपत्ति में दानापुर, मुंबई के अंधेरी और परेल सहित कई जगहों पर रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी भी शामिल हैं। इसके अलावा कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, खेती की जमीन और 4 प्लॉट भी उनके पास हैं।  

 

यह भी पढ़ें: लालू यादव परिवार में फूट, बेटी रोहिणी ने परिवार छोड़ राजनीति को कहा अलविदा

पिता को दान की थी किडनी 

रोहिणी आचार्य ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनके साथी संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गईं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने  अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी।'

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा, रोहिणी इस विवाद के बाद अपने परिवार के पास सिंगापुर लौट गई हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने खुद कुछ नहीं बताया है। रोहिणी आचार्य, कुछ साल पहले अपने पिता को किडनी दान करने के कारण सुर्खियों में आई थीं लेकिन अब उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है और राजनीति को भी अलविदा कह दिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap