बिहार की नई सरकार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ लेगी। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार को गांधी मैदान में तैयारियों का जायदा लेने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार की ऐतिहासिक जीत के बाद, एनडीए सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत के बाद इस समारोह में स्वाभाविक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मौदूज रहेंगे। कई प्रदेशों के दर्जनभर मुख्यमंत्री भी यहां शिरकत करने आएंगे। एनडीए-और बीजेपी के नेता, सांसद, पदाधिकारी और विधायक आएंगे।
यह भी पढ़ें: पुराने वादे से पलटे प्रशांत किशोर, अब फिर से राजनीति छोड़ने की रख गए नई शर्त
कार्यक्रम में लाखों लोग आएंगे- रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि यह एक उत्साहपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, पटना के डीएम, बिहार के बीजेपी राज्य प्रभारी, एनडीए के नेता सभी यहां (गांधी मौदान) हैं और सुरक्षा और तैयारियों को लेकर सुझाव दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह सरकार का कार्यक्रम है। लाखों लोग भी इस कार्यक्रम में आएंगे। महिलाएं भी आएंगी। हमारी कोशिश होगी कि सभी को बिना किसी असुविधा के समारोह देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: बिहार में केशव मौर्य को बनाया गया पर्यवेक्षक, कल पटना में करेंगे बैठक
सीएम नीतीश ने भी लिया जायजा
विपक्षी नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे? के सवाल पर प्रसाद ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत उनको भी आमंत्रित किया जाएगा.. अब उनके ऊपर है कि वो समारोह में आएंगे या नहीं। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे थे। उन्होंने पूरे समारोह स्थल का घूम-घूमकर जायजा लिया। साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए बने मंच को भी देखा।
मुख्यमंत्री नीतीश के साथ में उप मुख्यमंत्री सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री नितिन नवीन भी थे। इस दौरान बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम को सभी तैयारियों की जानकारी दी।