logo

ट्रेंडिंग:

'तुम्हारे पास वोट, मेरे पास फंड...', अजित पवार के बयान पर विपक्ष हमलावर

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक विवादित बयान पर विपक्ष हमलावर है। अजित पवार ने वोटर्स से कहा था कि तुम्हारे पास वोट है तो मेरे पास फंड है।

Ajit Pawar

अजित पवार, Photo Credit: @AjitPawarSpeaks

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजित पवार ने मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान दिया, जिससे राजनीति तेज हो गई है। अजित पवार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कह दिया था कि अगर आपके पास वोट है तो मेरे पास फंड है। उन्होंने वोट ना देने पर फंड रोकने की बात भी कही। विपक्ष इस मुद्दे पर अजित पवार पर हमलावर है। शिवसेना (यूबीटी) ने इसे वोटरों को धमकी देना बताया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। 

 

अजित पवार बारामती तहसील में मालेगांव नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर आप एनसीपी के सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि फंड की कोई कमी न रहे। अगर आप सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हो तो मैं आपसे किए सभी वादे पूरे करूंगा लेकिन अगर आप इन्हें रिजेक्ट करते हैं तो हम भी रिजेक्ट कर देंगे।' उन्होंने आगे कहा अगर तुम्हारे पास वोट है तो हमारे पास फंड है। उनके इसी बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। 

 

यह भी पढ़ें-- मुबंई के अंधेरी में जहरीली गैस लीक होने से एक की मौत दो घायल

 

वोटरों को धमकाने के लगे आरोप

अजित पवार के इस बयान के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने उन पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने कहा, 'फंड आम लोगों के टैक्स के पैसे से आता है ना कि अजित पवार के घर से। अगर नेता वोटरों को इस तरह की धमकी दे रहे हैं तो चुनाव आयोग क्या कर रहा है?' बता दें कि अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय है और विपक्ष उन पर आरोप लगा रहा है कि अपने मंत्री पद की पावर के कारण वह वोटरों को धमकी दे रहे हैं। 

 

 

क्या-क्या बोले अजित?

इस रैली में अजित पवार ने वोटरों से उनकी पार्टी के गठबंधन के सभी 18 उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, 'दोस्तों केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री ने मिलकर कई योजनाएं चलाई हैं। अगर हम सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हम मालेगांव में तेजी से विकास सुनिश्चित कर सकते हैं। अब अपने मन से सारे विचार निकाल दें और हमारे उम्मीदवारों को वोट करें।'

 

यह भी पढ़ें: 88 फीसदी मंत्री करोड़पति, 11 पर आपराधिक मुकदमे, कैसा है नीतीश का मंत्रिमंडल?

 

 

उन्होंने आगे कहा हर आम आदमी मेरे साथ है। अतीत में क्या हुआ वह नदी में पानी की तरह बह गया है। उन्होंने कहा, 'अब हम एक नई शुरुआत करत हैं। अगर आप मुझ पर विश्वास करेंगे तो मैं कभी भी आपको विश्वास नहीं टूटने दूंगा। मैं मालेगांव के सभी लोगों के सामने कहता हूं कि हम बारामती की तरह ही मालेगांव में भी विकास करेंगे।'

2 दिसंबर को होंगे चुनाव

महाराष्ट्र में नगर पंचायत चुनाव 2 दिसंबर को होने वाले हैं। इन चुनावों में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मालेगांव में गठबंधन किया है। मालेगांव अजित पवार के लिए बहुत महत्तवपूर्ण है क्योंकि यह उनके गढ़ कहे जाने वाले बारामती का इलाका है। अजित पवार मालेगांव चुनाव में जीतकर इस इलाके में अपने परिवार के राजनीतिक प्रभाव को दिखान चाहते हैं। सभी राजनीतिक इन चुनावों के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap