logo

ट्रेंडिंग:

सर्च भी, चैट भी, शॉपिंग भी Google का Gemini AI टूल आपके लिए क्या-क्या करेगा?

गूगल का जेमिनी एआई ऑनलाइन खरीदारी का तरीका बदलने वाला है। अब आपके एक निर्देश पर एआई खुद की सामान का चयन करेगा। आपकी बताई हुई कीमत पर जानकारी जुटाएगा और सबसे बेहतर प्रोडक्ट खुद ही ऑर्डर कर देगा।

Google Gemini.

गूगल जेमिनी। ( Photo credit: Google Blog)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अब ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद आसान होगा। दरअसल, गूगल ने अपने गूगल सर्च और जेमिनी एप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड टूल को जोड़ दिया है। इसकी मदद से कोई भी शख्स अपनी मन पंसदीदा सामान को आसानी से खरीद सकेगा। अभी तक होता यह है कि अगर कोई सामान खरीदना है तो कई अलग-अलग साइट पर घंटों छानबीन करनी पड़ती है। कई बार मन पसंद चीज मिलती भी नहीं। हालांकि आपको बता दें कि जेमिनी एप और गूगल सर्च में यह अपडेट अभी सिर्फ अमेरिका में किया गया है। जल्द भारत समेत अन्य देशों में आएगा। 

 

गूगल का कहना है कि नए टूल से प्रोडक्ट को खोजना, उनकी तुलना करना और खरीदना अधिक आसान होगा। गूगल सर्च के एआई मोड पर लोग ठीक उसी तरीके से किसी भी सामान के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, जैसे अपने पड़ोस के दुकानदार से करते हैं। गूगल ने अपने शॉपिंग ग्राफ को जेमिनी मॉडल के साथ जोड़ा है। अब किसी सामान के बारे में छोटी-छोटी क्वेरीज की जगह रोजमर्रा की भाषा में बातचीत कर सकते हैं। 

 

मसलन, अगर आप गूगल के एआई मोड से कहेंगे कि हमें ऐसे जूते बताइये जो सर्दी के मौसम में आरामदायक हो और जल्दी गंदे भी न हो। एआई की मदद से गूगल आपको बेहतरीन प्रोडक्ट की जानकारी देगा। उनकी तुलना करेगा, कितनी कीमत है और सबसे सत्ता और अच्छा कौन है, उसकी इन्वेंट्री कितनी है, इसकी भी जानकारी देगा। 

 

यह भी पढ़ें:  मेटा AI, गूगल Gemini वीडियो टूल्स हो रहे मशहूर, जानिए क्या है खासियत

 

गूगल में विज्ञापन और वाणिज्य की उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक विद्या श्रीनिवासन का कहना है कि खरीदारी में अभी बहुत मेहनत लगती है। हम ऑफर ढूंढने या ढेर सारे फिल्टर देखने में बहुत समय बर्बाद कर देते हैं। इसके बाद पाते हैं कि आपको अपनी मनचाही चीज मिलती भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लोग दिन में एक अरब से अधिक बार गूगल पर खरीदारी करते हैं। हमारा ध्यान इन सभी अनुभवों को मददगार और भरोसेमंद बनाने पर है। लोग वाकई कीमत के मामले में चिंतित रहते हैं। उन्हें सिलेक्शन और भरोसे की भी परवाह होती है।

 

ट्रैक प्राइस बटन: गूगल ने नए अपडेट में ट्रैक प्राइस नाम से एक बटन दिया है। अगर कोई वस्तु आपको महंगी लगती हैं और आप चाहते हैं कि एक 2000 रुपये कीमत होने पर खरीदेंगे तो यह काम अब गूगल करेगा। आपको सिर्फ ट्रैक प्राइस बटन को दबाना है। जैसे ही कीमत घटकर 2000 पर पहुंचेगी, वैसे ही गूगल की तरफ से आपको अलर्ट किया जाएगा। 

 

एजेंटिक कॉलिंग: गूगल ने एजेंटिक कॉलिंग का भी फीचर लॉन्च किया है। अगर खरीदारी करते वक्त आप 'Google को कॉल करने दें' की अनुमित देते हैं तो गूगल आपके आसपास के स्टोर को फोन करेगा। उस सामान के बारे में पूछेंगे। कितनी कीमत है, क्या ऑफर है। सामान स्टॉक में है या नहीं। दुकानदार से मिली जानकारी गूगल एक टेक्स्ट ईमेल के माध्यम से खरीदार को भेजेगा। 

 

यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 5.1, पहले से कितना अलग है यह वर्जन?

 

एजेंटिक एआई: गूगल ने एजेंटिक एआई भी लॉन्च किया है। यह आपके एक निर्देश पर किसी भी सामान की खरीदारी खुद कर देगा। मान लीजिए आपको कोई फोन खरीदना है। मगर उसकी कीमत 20 हजार रुपये है। तब आप गूगल के एजेंटिक एआई को एक निश्चित प्राइस पर ट्रैक करने को कह सकते हैं। जब कीमत आपके रेंज में होगी तो यह एजेंटिक शॉपिंग फीचर खुद ही वह फोन ऑर्डर कर देगा। हालांकि यह फीचर तब ही काम करेगा जब गेस्ट चेकआउट और गूगल पे का सपोर्ट होगा। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap