logo

ट्रेंडिंग:

प्रोफाइल फोटो, अबाउट और... 3.5 अरब WhatsApp यूजर्स का डेटा कैसे हो सकता है लीक?

वॉट्सऐप के 3.5 अरब यूजर्स का डेटा खतरे में हैं। इनमें 75 करोड़ भारतीय यूजर्स शामिल हैं। यह खुलासा ऑस्ट्रिया की वियना यूनिवर्सिटी की रिसर्च में हुआ है।

whatsapp

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर तमाम दावे करता है लेकिन अब सामने आया है कि इसके 3.5 अरब यूजर्स का डेटा खतरे में है। ऑस्ट्रिया की वियना यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी रिसर्चर ने खुलासा किया है कि वॉट्सऐप के 3.5 अरब यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और अबाउट जैसी डिटेल्स लीक हो सकती है। इनमें 75 करोड़ भारतीय यूजर्स हैं।


सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने दावा किया है कि वे वॉट्सऐप यूजर्स की प्रोफाइल फोटो के साथ-साथ अबाउट, डिवाइस यूसेज और बिजनेस अकाउंट की जानकारी जैसी डिटेल्स निकालने में कामयाब रहे हैं। 


रिसर्चर ने 18 नवंबर को एक रिसर्च पेपर में इसका खुलासा किया है। उनका कहना है कि वे वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट डिस्कवरी फीचर का फायदा उठाकर वॉट्सऐप अकाउंट की जानकारी के इन बड़े डेटासेट को जुटाने में कामयाब हुए हैं। रिसर्चर ने चिंता जताई कि इसका गलत फायदा उठाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- एक मिनट के लिए X, ChatGPT ठप हो जाए तो कितना नुकसान होता है?

कैसे हो सकता है डेटा लीक?

वियना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना है कि वॉट्सऐप के 'कॉन्टैक्ट डिस्कवरी' फीचर का फायदा उठाकर डेटा लिया जा सकता है। इसमें यूजर किसी फोन नंबर को सेव करके चेक कर सकते हैं कि वह रजिस्टर्ड है या नहीं है। अगर प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग सख्त न हों तो नाम, फोटो, अबाउट और बिजनेस अकाउंट की जानकारी लीक हो जाती है।


इस फीचर को वॉट्सऐप ने इसलिए बनाया था ताकि लोगों को ढूंढना आसान हो जाए लेकिन इसने यूजर डेटा की बड़े पैमाने पर चोरी का दरवाजा भी खोल दिया है।


रिसर्चर का कहना है कि इससे एक 'रिवर्स फोन बुक' जैसी फेस बेस्ड सर्च सर्विस बना सकता है, जिसमें व्यक्ति का चेहरा देखकर फोन नंबर और मेटाडेटा खोजा जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रोफाइल फोटो से यूजर की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- YouTube, Netflix या JioHotstar, सबसे ज्यादा कौन कमाता है?

सबसे ज्यादा खतरा भारतीय यूजर्स को

रिसर्चर ने दावा किया है कि 3.5 अरब यूजर्स में से सबसे ज्यादा 74.9 करोड़ भारतीय हैं। भारत के बाद इंडोनेशिया के 23.5 करोड़, ब्राजील के 20.7 करोड़, अमेरिका के 13.8 करोड़ और रूस के 13.3 करोड़ यूजर्स शामिल हैं। इनमें 81% एंड्रॉयड और 19% iOS यूजर्स हैं।

 

यह भी पढ़ें-- 800 का पॉपकॉर्न, 400 की कोल्डड्रिंक; महंगा सामान बेचने के पीछे की वजह जानिए

वॉट्सऐप ने क्या कहा?

मेटा ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, वॉट्सऐप के वाइस प्रेसिडेंट (इंजीनियरिंग) नितिन गुप्ता ने कहा कि 'हम पहले से ही एंटी-स्क्रैपिंग टूल्स पर काम कर रहे थे। यह रिसर्च इसमें और मदद करेगी।' उन्होंने दावा किया कि अब तक कोई गलत इस्तेमाल नहीं देखा गया है।

Related Topic:#Whatsapp

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap