logo

ट्रेंडिंग:

X के लोकेशन फीचर से कौन से 'राज' खुलने लगे कि बवाल हो गया?

X एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे यूजर की अकाउंट डिटेल्स से जुड़ी कई जानकारियां पता चल सकती हैं। इस पर भारत से लेकर अमेरिका तक नया बवाल शुरू हो गया है।

x feature

X का नया फीचर About this account आया है। (Photo Credit: X@nikitabier)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक नया फीचर जारी किया है। यह फीचर जैसे ही लाइव हुआ, उसके बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया। X ने रविवार को 'About this account' नाम से एक नया फीचर रिलीज किया है। यह फीचर यूजर के अकाउंट से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां देता है, जो पहले पता नहीं चलती थीं। इस फीचर के आने के बाद भारत में भी सियासी बवाल खड़ा हुआ। अमेरिका में भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का MAGA कैंपेन ही सवालों के घेरे में आ गया। 


हुआ क्या था? दरअसल, रविवार को X ने एक नया फीचर जोड़ा। X के प्रोडक्ट हेड निकिता बायर ने X पर पोस्ट कर बताया कि 'About this account' फीचर आ गया है। 


इस फीचर के आने के बाद लोग देख सकते हैं कि किसी यूजर का अकाउंट किस देश या इलाके में बना है। इसका यूजरनेम कितनी बार बदला गया है। X का कहना है कि ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए इस फीचर को लाया गया है। हालांकि, फीचर आने के बाद ही इसमें कुछ खामियां भी नजर आईं। इसके बाद निकिता बायर ने बताया कि इन खामियों को मंगलवार तक ठीक कर लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- एक मिनट के लिए X, ChatGPT ठप हो जाए तो कितना नुकसान होता है?

है क्या पूरा मामला?

निकिता बायर ने X पर पोस्ट कर बताया था, 'कुछ घंटों में हम 'About this account' को दुनियाभर में रोलआउट करेंगे, जिससे आप देख पाएंगे कि आपका अकाउंट किस देश या रीजन में है। इसे प्रोफाइल पर साइन अप की तारीख पर टैप करके एक्सेस किया जा सकेगा।'


उन्होंने बताया कि यूजर्स को X पर देखे जाने वाले कॉन्टेंट की असलियत की वेरिफाई करने के और भी कई तरीके देने का प्लान बना रहे हैं।

 

 

निकिता बायर ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'जिन देशों में बोलना गुनाह है, उनके लिए हम सिर्फ रीजन दिखाने के लिए प्राइवेसी टॉगल का इस्तेमाल किया है।' यानी, ऐसे देशों में यूजर के देश का नाम नहीं आएगा, बल्कि सिर्फ रीजन दिखाएगा। उन्होंने लिखा कि यह बहुत बड़ा काम था। इसे बनाने वाले इंजीनियरों का खास धन्यवाद।

 


हालांकि, फीचर रोल आउट होने के कुछ देर बाद ही इसमें तकनीकी खामी आ गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक इन खामियों को ठीक कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- YouTube, Netflix या JioHotstar, सबसे ज्यादा कौन कमाता है?

अब घमासान कैसे शुरू हो गया?

X का यह फीचर आने के बाद पता चल सकता है कि कोई अकाउंट किस देश या रीजन में बना था। अब तक यह पता नहीं चलता था। फीचर आने के बाद अमेरिका में इसे लेकर लोगों ने ट्रंप के MAGA समर्थकों को घेरना शुरू कर दिया।

 

 

कुछ यूजर ने दावा किया कि 'MAGA NATION नाम से एक अकाउंट है, जिसके डिस्क्रिप्शन में 'America First' लिखा है और नए फीचर के मुताबिक यह अकाउंट पूर्वी यूरोप में कहीं बना था।' 


इसी तरह 'America First' नाम से एक और अकाउंट है, जिसे मार्च में ही बनाया गया था और इसके 70 हजार से फॉलोअर हैं। दावा है कि यह अकाउंट बांग्लादेश में बना था।

 

यह भी पढ़ें-- डिजिटल गोल्ड खरीदना हो सकता है रिस्की, SEBI ने बताया कि कहां से और कैसे खरीदें?

भारत में भी शुरू हुआ बवाल

फीचर आने के बाद भारत में भी इसे लेकर बवाल शुरू हो गया। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि कई सारे कांग्रेस समर्थक और हिंदू विरोधी अकाउंट ऐसे हैं जो पाकिस्तान और बांग्लादेश में बने थे।


अमित मालवीय ने पोस्ट किया, 'X के लोकेशन डिटेल्स के बाद एक दिलचस्प पैटर्न सामने आया है। बहुत सारे कांग्रेस समर्थक, हिंदू विरोधी और जाति के नाम पर बांटने वाले हैंडल भारत से ऑपरेट भी नहीं हो रहे हैं। कई तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और एशिया और दुनिया के दूसरे हिस्सों से चलाए जा रहे हैं। लगभग सभी अकाउंट ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई बार अपने यूजरनेम बदले हैं।'

 

 

उन्होंने आगे दावा करते हुए लिखा, 'यह क्या दिखाता है? भारत के सामाजिक तानाबाने को प्रभावित करने, गलत जानकारी फैलाने और फूट डालने के लिए एक कोऑर्डिनेट ग्लोबल ऑपरेशन। भारत के खिलाफ यह साजिश अब सामने आ गई है।'

 

यह भी पढ़ें-- मुनीर ने मांगे $10 हजार, इजरायल बोला- $100; क्या बिक रही है पाकिस्तानी आर्मी?

क्या यह फीचर एकदम सटीक है?

X का यह फीचर अभी पूरी तरह से सटीक नहीं है। खुद X के प्रोडक्ट हेड निकिता बायर ने माना है कि इस फीचर में कुछ खामियां हैं, जिन्हें मंगलवार तक ठीक कर लिया जाएगा।


इसके अलावा, X अकाउंट पर जो लोकेशन दिखा रही है, वह भी पूरी तरह से सटीक नहीं है। X ने खुद यह बात कही है। जब आप किसी यूजर के 'About this accout' पर जाकर उसकी लोकेशन पर क्लिक करते हैं तो एक डिस्क्लेमर मिलता है। इसमें लिखा है, 'कोई अकाउंट जिस देश या रीजन में आधारित है, उस पर हालिया यात्रा या टेंपररी रिलोकेशन का असर पड़ सकता है। यह डेटा सटीक नहीं हो सकता और यह समय-समय पर बदल भी सकता है।'

 


"कोई अकाउंट जिस देश या क्षेत्र में आधारित है, उस पर हाल की यात्रा या अस्थायी स्थानांतरण का असर पड़ सकता है। यह डेटा सटीक नहीं हो सकता और यह समय-समय पर बदल भी सकता है।"


हालांकि, यह फीचर काफी कारगर भी है। वह इसलिए क्योंकि कई सारे हैंडल ऐसे हैं जो अपनी बायो या पोस्ट के जरिए फेक न्यूज फैलाते हैं। ऐसे अकाउंट की पहचान करने के लिए आप उसके 'About this account' पर जा सकते हैं।

Related Topic:#Social Media

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap