logo

ट्रेंडिंग:

No Food option: रेल टिकट के साथ खाना लेना है या नहीं, ऐसे करें तय

अगर ट्रेन टिकट बुक करते वक्त खाना स्वत: ही बुक हो जाता है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां आपको बिना खाने के टिकट बुक करने की जानकारी दी गई है।

Vande Bharat train.

वंदे भारत ट्रेन। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इन दिनों देश की प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग एक समस्या से जूझ रहे हैं। जब वह टिकट बुक करते हैं तो खाना की बुकिंग स्वत: ही हो जाती है। अब लोगों को लगता है कि शायद रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों में खाने की बुकिंग अनिवार्य कर दी है। मगर ऐसा नहीं है। बस अब खाना चुनने का तरीका बदल गया है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना खाने के शताब्दी, राजधानी और वंदेभारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में टिकट बुक करें?

 

पहले जब कोई व्यक्ति प्रीमियम ट्रेन में टिकट बुक करता था तो उसे खाने का विकल्प ऊपर अलग से दिखता था। हालांकि कई वेबसाइट और सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि आईआरसीटीसी ने चुपचाप तरीके से इसे हटा लिया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों में टिकट बुक करते समय 'नो फूड' ऑप्शन नहीं हटाया गया है। यह विकल्प अभी भी पेज पर मौजूद हैं। बस इसमें मामूली बदलाव हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें: मसालों से चाय तक, भारतीय उत्पादों का बाजार दुनिया में कितना बड़ा है?

 

पहले नो फूड का ऑफ्शन सामने होता था। मगर अब इसे नीचे उस जगह कर दिया गया, जहां यात्री अपना मोबाइल नंबर और 'Preferred Coach' का विकल्प चुनता है। अगर आपको खाना नहीं लेना है तो 'I don't want Food/Beverages' के विकल्प को चुनना होगा। अगर यह विकल्प नहीं चुना तो खाना स्वत: ही बुक हो जाता है। अब टिकट बुक करने वाले अधिकांश यात्री इस विकल्प के बारे में नहीं जानते हैं। वह जब टिकट बुक करते हैं तो खाना भी बुक हो जाता है। उनको लगता है कि रेलवे ने खाना अनिवार्य कर दिया है। 

 

अगर खाना नहीं लेना तो I don't want Food/Beverages पर क्लिक करना होगा।

 

 

यह भी पढ़ें: YouTube, Netflix या JioHotstar, सबसे ज्यादा कौन कमाता है?

 

अब जहां सिलेक्ट पैसेंजर का ऑप्शन होता है, वहां पर क्लिक करने पर मिल Meal Preference का ऑप्शन मिलेगा। यहां वेज, नॉनवेज, वेज डायबिटिक, नॉन वेज डायबिटिक और जैन मील का ऑप्शन दिया गया है।  

 

ऐसे करें बिना खाना ट्रेन टिकट की बुकिंग 

  • सबसे पहले IRCTC के एप पर जाएं। 
  • यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • यहां अपनी ट्रेन, तारीख और श्रेणी का चयन करें। 
  • सीट उपलब्ध होने पर पैसेंजर डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पैसेंजर की डिटेल्स भरें।
  • सिलेक्ट पैसेंजर के नीचे मोबाइल नंबर का ऑप्शन होगा।
  • उसके नीचे other Preference का ऑप्शन होगा।
  • यहां अगर आपको खाना नहीं चाहिए तो  I don't want Food/Beverages के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इस ऑप्शन के नीचे Preferred Coach का विकल्प है।
  • नीचे पेमेंट ऑप्शन चुनने के बाद अपनी टिकट का भुगतान करें। 

अब स्टेशनों पर दिखेंगे प्रीमियम ब्रांड

रेलवे बोर्ड ने अपनी खानपान नीति में संशोधन किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अब जल्द ही देशभर के रेलवे स्टेशनों पर केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, बास्किन रॉबिन्स, पिज्जा हट, हल्दीराम और बीकानेरवाला जैसी फूड जेन के आउटलेट देखने को मिल सकते हैं। रेलबे बोर्ड ने प्रीमियम ब्रांड के खानपान आउटलेट खोलने की मंजूरी दे दी है। 

 

Related Topic:#IRCTC

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap