Rare Earth: चीन ने US को कैसे फंसाया?
अलिफ लैला
• Nov 25 2025
शेयर करें
Rare Earth Metals- यह टर्म इन दिनों आपने खबरों में, ख़ास कर अमेरिका और चीन के झगड़े के संदर्भ में बार-बार सुना होगा। 17 खनिजों का यह एक ऐसा परिवार है, जिनके बिना आज की दुनिया एक क़दम नहीं चल सकती। मोबाइल से लेकर EV तक, भविष्य की तमाम टेक्नोलॉजी इन्हीं मेटल्स पर डिपेंड करती हैं। डिफेंस में भी F-35 फाइटर जेट से लेकर मिसाइल टेक तक, सब कुछ इन 17 मिनरल्स पर बेस्ड है।
2017 में अमेरिका का इकलौता, सबसे ज़रूरी स्ट्रैटेजिक खजाना, एक चीनी सरकार-समर्थित कंपनी ने नीलामी में कौड़ियों के भाव खरीद लिया। यह कहानी सिर्फ एक बिजनेस डील की नहीं है। यह नमूना है उस जंग का जो अमेरिका चीन के बीच लम्बे वक्त से चल रही है और फिलहाल इसमें बाजी चीन के हाथों जाती दिख रही है। अलिफ लैला के इस एपिसोड में आज जानेंगें रेयर अर्थ मेटल्स की उस अनदेखी जंग की कहानी, जिसने अमेरिका और चीन को एक नए ग्रेट गेम में उलझा दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap