जुबीन गर्ग की अचानक मौत कैसे हो गई?
किस्सा
• Nov 25 2025
शेयर करें
जुबीन गर्ग 20 सितंबर 2025 के दिन आयोजित नॉर्थ ईस्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए लेकिन इस आयोजन से ठीक एक दिन पहले स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी रहस्यमय मौत हो गई। वही जुबीन गर्ग जिन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा असम उमड पड़ा था। एक ऐसा सिंगर जिसे असम के लोग भगवान की तरह पूजते थे और प्यार से लोग उन्हें “जुबीन दा” कहकर पुकारते थे।
किस्सा के इस एपिसोड में आज कहानी ज़ुबीन गर्ग की। बताएंगे आपको कि कैसे महज़ 19 साल की उम्र में एक लड़का एसमीज़ म्यूज़िक इंडस्ट्री का सुपरस्टार बन गय। वह सिंगर जो कहता था कि उसने 37 हज़ार गाने गाए और उनमें से जितने हिट हुए वे सब उसने नशे की हालत में गाए। बॉलीवुड में ज़ुबीन के संघर्ष पर भी बात होगी और फिर कैसे एक गाने ने उन्हें बॉलिवुड में स्टार बनाया। एक ऐसा सिंगर जो बाढ़ से लेकर ज़रूरतमंदों के इलाज तक हर हालत में लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता था।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap