logo

ट्रेंडिंग:

वियतनाम में जीत क्यों नहीं पाया अमेरिका?

तस्वीर: इंडियन एक्सप्रेस/योगेश पाटिल

शेयर करें

सवाल उठता है कि वियतनाम आखिर जंग का अखाड़ा क्यों बन गया और यहां ऐसा क्या था कि अमेरिका ने 12,900 किलोमीटर दूर इस छोटे से देश में अपना सब कुछ झोंक दिया? वे क्या परिस्थितियां रहीं जिनकी वजह से वर्ल्ड वॉर 2 में जापान को घुटनों पर ला देने वाला अमेरिका वियतनाम में 2 दशक तक लड़ने के बाद भी जीत हासिल नहीं कर पाया। हो ची मिन्ह के साथ आखिर वे कौन से देश खड़े थे जिनके बल पर वियतनाम ने अमेरिका के खिलाफ अपना प्रतिरोध जारी रखा? 


बात होगी वियतनाम के ट्रांग बैंग कस्बे की जहां अमेरिकी सेना कि बर्बरता की शिकार एक लड़की फान-थी-किम-फुक की एक तस्वीर ने पूरी दुुनिया के सामने अमेरिका के असली चेहरे को उजागर किया और अमेरिकी नागरिकों ने अमेरिकी सरकार का विरोध शुरू कर दिया।  अमेरिका की उन कूटनीतिक चालों की भी बात करेंगे जब जॉन एफ कैनेडी के शासन काल में अमेरिका ने दक्षिणी वियतनाम में अपने ही कठपुतली राष्ट्रपति नो दिन दियाम का सैन्य तख्तापलट करवाया और उसे और उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। कोल्ड वॉर के दौरान सबसे लंबी चली इस जंग के बारे में दुनिया जानती तो है लेकिन यह जंग हुई क्यों और इस दौरान क्या-क्या हुआ उसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है लेकिन अफगानिस्तान से भी पहले वियतनामियों ने अमेरिका को धूल चटा रखी है और यह हुआ कैसे बात करेंगे इस वीडियो में...

Ad Banner

ट्रेंडिंग वीडियो


और देखें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap