अमेरिका में अमेरिका में ट्रक हादसों की वजह बन रहे भारतीय?
वीडियो
• Nov 10 2025
शेयर करें
अमेरिकी सड़कों पर तीन महीनों में पंजाब से आए किसी अवैध अप्रवासी की वजह से हुई यह दूसरी ट्रक दुर्घटना है, जिससे जानलेवा अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले, फ्लोरिडा में पंजाब के एक अवैध अप्रवासी ने हाईवे पर गलत साइड यू-टर्न ले लिया था, जिससे एक तेज़ रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई और तीन अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई। इस घटना से इतना हंगामा हुआ कि अमेरिका को अपनी वीज़ा नीति में बदलाव करना पड़ा। तीन महीने बाद, एक ऐसी ही घटना घटी। इस बार भी, आरोपी ड्राइवर पंजाब का एक 21 वर्षीय अवैध अप्रवासी है, जिसने नशे में धुत होकर आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की फिर से मौत हो गई। तीन महीनों में दो ट्रक दुर्घटनाएँ, दोनों में पंजाब के ड्राइवर शामिल थे, दोनों ही अवैध अप्रवासी थे, और दोनों ही ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुईं। यह वीडियो इस दुर्घटना पर चर्चा करता है: यह 21 वर्षीय युवक कौन है? वह अवैध रूप से अमेरिका में कैसे घुसा? उसने ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त किया? और यह बड़ी दुर्घटना कैसे हुई? हम आपको उस पिछली दुर्घटना के बारे में भी बताएंगे जिसके कारण अमेरिकी सरकार को अपनी वीज़ा नीति बदलनी पड़ी थी और कैसे पिछले बाइडेन प्रशासन की एक नीति को इस दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस वीडियो में जानें सब कुछ।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap