logo

ट्रेंडिंग:

बेंगलुरु: जेल के अंदर चल रही थी शराब पार्टी! नए वायरल वीडियो पर उठे सवाल

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल के अंदर कैदियों की पार्टी का कथित वीडियो वायरल हो रहा है जिससे राज्य की जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

ISIS terrorist Juhad

ISIS आतंकवादी जुहाद, Photo Credit- Social Media

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल के वायरल वीडियो ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। 8 नवंबर को वायरल हुए इस वीडियो को जेल के अंदर का बताया जा रहा है जिसमें कई कैदी नाचते, गाते और पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो की पुष्टि खबरगांव नहीं करता है। इसके एक दिन पहले भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ISIS आतंकवादी को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया था।  

 

वीआईपी ट्रीटमेंट वाले वीडियो को लेकर अधिकारियों का दावा है कि यह 2023 का वीडियो है। शनिवार को जारी किए गए वीडियो, जिसमें कैदी पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं, वह एक हफ्ते पहले का है। इस नए वीडियो में कैदियों को 'रात भर पार्टी करो' चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे राहुल गांधी, इंचार्ज ने सुनाई 10 पुश अप की सजा

DG कर्नाटक जेल की जांच

इसके पहले सेंट्रल जेल के DG ने वीआईपी ट्रीटमेंट वाले वीडियो की जांच की थी जिसमें हाई रिस्क वाले कैदियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल और टीवी देखते हुए दिखाया गया था। एडिशनल DG जेल पी.वी. आनंद रेड्डी ने एक बयान में कहा, 'वीडियो को लेकर सभी तरह की जांच की जा रही है जैसे- कैदियों को फोन कैसे मिला, जेल के अंदर इसे कौन लेकर आया। फुटेज रिकॉर्ड कब किया गया और इसे रिलीज कब किया गया आदि।'

 

इस वीडियो में उमेश रेड्डी भी शामिल है जिस पर बलात्कार जैसे संगीन आरोप है। इस वीडियो में वह फोन चलाता दिख रहा है। इन्हीं वीडियो में से एक में सोने की तस्करी मामले में फंसे तेलुगू ऐक्टर भी दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन को शक है कि इस तरह की चीजें अगर किसी को जेल में मिल रही है तो जरूर इसमें अंदर के लोग शामिल हैं। 

 

यह भी पढ़ें- हादसे की अफवाह फैली, सुलग उठा गोपालगंज, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी

सुरक्षा को लेकर चिंता

इस फुटेज ने सुरक्षा चूक को लेकर चिंताएं पैदा कर दी। इसके बाद अधिकारियों ने इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि की और जिम्मेदार लोगों की पहचान की। अधिकारियों का कहना है कि तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाने की योजना है। सेंट्रल जेल के मुख्य अधीक्षक को दोषी कैदियों और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। 

 

हाई-प्रोफाइल कैदियों को विशेष सुविधाएं दिए जाने की खबरों के बाद, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'जेल महानिदेशक छुट्टी पर हैं। गृह मंत्री ने कल एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'

Related Topic:#karnataka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap