ओडिशा के भद्रक जिले में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में जाने के लिए लोग ट्रैक्टर पर रखी सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, भद्रक के चराम्पा मार्केट से रेलवे स्टेशन तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई दुकानें, मकान और अवैध निर्माण तोड़े गए।
इसी दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इमारत का आगे का हिस्सा और मुख्य सीढ़ी भी गिरा दी गई, क्योंकि वह हिस्सा सरकारी जमीन पर बना बताया गया। बैंक और मकान मालिक को पहले ही नोटिस दे दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
ट्रॉली पर रखी सीढ़ी
सीढ़ी टूटने के बाद बैंक में जाने का कोई रास्ता नहीं बचा। इसलिए बैंक वालों ने एक ट्रैक्टर पर लोहे की सीढ़ी रखी और ग्राहक तथा कर्मचारी उसी से पहली मंजिल पर बने बैंक में चढ़कर जा रहे थे। लोग सीढ़ी पर चढ़ते-उतरते परेशान हो रहे थे, जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
इंटरनेट पर आए कमेंट
एक यूजर ने लिखा, 'भारत सैटेलाइट बनाता है, लेकिन मेरे लोकल बैंक में जाने के लिए माउंटेन क्लाइंबिंग का सामान चाहिए। कोई बताए क्या करें?' दूसरे ने लिखा, 'इंडिया नॉट फॉर बिगिनर्स'। एक और यूजर ने मज़ाक में कहा, 'चोर भी इस बैंक में नहीं घुस पाएंगे।' किसी ने लिखा, 'ग्राहक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखी सीढ़ी से बैंक में जा रहे हैं। कई सवाल हैं, पर छोड़ो…'
वायरल वीडियो के बाद नई सीढ़ी लगी
वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत एक लोहे की सीढ़ी लगवाई गई। अब बैंक कर्मचारी और ग्राहक आराम से ऊपर जा रहे हैं, लेकिन इस घटना ने व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है।