सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय हुए विवादों की वीडियो कई बार वायरल हो जाती हैं। तेल भरवाते समय मशीन पर अलग-अलग तरक के नंबर दिखाई देते हैं। इन नंबरों को समझने में कई लोग गलती भी कर देते हैं। ऐसे में आपको नुकसान भी हे सकता है। मशीन पर दिखने वाले इन नंबरों का मतलब क्या है और पेट्रोल भरवाते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है यह सवाल हर किसी के मन में रहता है। आपके इन सवालों का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल पंप का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने ही बनाया है। यह वीडिया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने वाले हर इंसान के काम आ सकता है, क्योंकि इस वीडियो में पेट्रोल भरवाते समय ध्यान रखने लायक कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें-- 'ऐसे नेता के साथ वैसा...', तेज प्रताप के खासमखास का वीडियो वायरल
किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
वायरल वीडियो में दो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को आपस में बातचीत करते हुए दिखाया गया है। एक कर्मचारी पूछता है कि पेट्रोल, डीजल भरवाने आने वाले ग्राहकों को इतना शक रहता है कि वे हर बार 110 रुपये 210 रुपये का ही तेल भरवाते हैं। लोगों को लगता है कि 100, 200, 3000 रुपये का अगर तेल भरवाएंगे तो उनके साथ गड़बड़ी हो सकती है और पूरे पैसे लेकर कम पेट्रोल दिया जाएगा। इस पर दूसरा कर्मचारी उसे दो तरीकों के बारे में बताता है जिससे हर व्यक्ति पेट्रोल पंप पर होने वाली गड़बड़ी से बच सकता है।
डेंसिंटी का रखें ध्यान
कर्मचारी ने बताया कि जब भी पेट्रोल भरवाएं तो डेंसिटी का ध्यान रखें। उन्होंने कहा, 'मशीन में आपको डेंसिटी लिखी हुई दिखती है। पेट्रोल की डेंसिटी 720-750 के बीच होती है और डीजल की डेंसिटी 820-860 के बीच होती है। डेंसिटी से हमें पता चलता है कि आप जो फ्यूल भरवा रहे हो, वो कितना प्योर है। डेंसिटी हमारी बताई रेंज के अंदर तो ही भरवाएं।' अगर आप इस बात का ध्यान रखते हैं तो आप धोखा खाने से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- स्टेज पर पहुंचकर दूल्हे को मारा चाकू, फिर हुआ फरार; 2 Km तक ड्रोन ने किया पीछा
जीरो से अगला नंबर भी देखें
इस वीडियो ने कर्मचारी ने बताया है कि मशीन पर जीरो तो हर कोई चेक करता है लेकिन जीरो के बाद क्या नंबर है यह कोई नहीं चेक करता। उन्होंने कहा, ' आपको यह देखना है कि जीरो के बाद मशीन में अगला नंबर 5 से कम का हो। कई बार होता है कि नंबर जीरो से सीधा 10,20 पर चला जाता है और इसमें संभावना है कि मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई हो। ऐसा हो सकता है कि वैसे मशीन से आपको पेट्रोल कम डाला जा रहा हो।' उनकी इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि ज्यादातर जगहों पर जीरो के बाद सीधा 8-9 नंबर पर मशीन चली जाती है।
एक व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भाई ने पेट्रोल पंप का सारा प्लान जनता को बता दिया है। इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने भाई को नौकरी से निकाल दिया होगा।'