दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद से पुलिस ने राजधानी के सभी इलाकों में उच्च स्तरीय सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। सड़कों से लेकर बाजारों तक हर जगह नाकाबंदी बढ़ा दी गई है। पुलिस की चेकिंग व्यवस्था इतनी सख्त कर दी गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गाड़ी को तुरंत रोक लिया जा रहा है। इसी बीच, दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस एक कार को रोकती है। कार में सवार सभी लोग नीचे उतर आते हैं। जैसे ही पुलिसकर्मी डिग्गी खोलने को कहते हैं तो वहां का नजारा सभी को हैरान कर देता है।
डिग्गी खुलते ही पुलिस ने देखा कि अंदर एक युवक बड़े आराम से ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। न तो उसे बाहर की हलचल का अंदाजा था और न ही पुलिस की मौजूदगी का। पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछा कि वह यहां क्या कर रहा है, तो वह घबरा गया। बाद में जांच में पता चला कि वह कार में बैठे लोगों का रिश्तेदार था और गाड़ी में कम जगह होने की वजह से वह डिग्गी में बैठ गया था।
यह भी पढ़ें-- लाल किला: ब्लास्ट से 7 घंटे पहले 12वीं के छात्र की वह पोस्ट, जो अब हो रही वायरल
'उठो सत्यम उठो...' घरवालों ने बताई पूरी बात
वायरल वीडियों में पुलिस लाल कलर की मारुति सुजिकी स्विफ्ट की चेकिंग करते दिखाई दे रही है। गाड़ी में दो महिलाएं, 1 छोटा बच्चा और दो पुरुष मौजूद थे। जब पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो गाड़ी चालक और एक महिला गाड़ी से नीचे उतर गए, पुलिस ने आगे की तरफ चेकिंग पूरी करने के बाद डिग्गी खोलने को कहा। जब पुलिस ने डिग्गी खोली, तो उसमें एक युवक कान में ईयरफोन लगाकर सो रहा था, घर वालों ने युवक को उठाया और पुष्टि कराई कि वे उसके रिश्तेदार हैं। डिग्गी में सो रहे युवक का नाम सत्यम बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-- लाल किला ब्लास्ट से चर्चा में आई अल-फलाह यूनिवर्सिटी की कहानी क्या है?
पुलिस ने मौके पर की पुष्टि
राजधानी में बढ़ी सुरक्षा और हाल ही में हुए ब्लास्ट को देखते हुए पुलिस ने इस घटना को हल्के में नहीं लिया। युवक और कार सवार सभी लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने मौके पर ही उनकी पहचान की पुष्टि की और यह सुनिश्चित किया कि मामला केवल लापरवाही का था, कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी।
दिल्ली पुलिस की जनता से अपील
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर हर गाड़ी की सख्ती से जांच की जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि वे पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें। छोटी सी लापरवाही भी जांच को प्रभावित कर सकती है।
दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद से सभी मेन रोड, मॉल, मेट्रो स्टेशन और बॉर्डर एरिया में नाकाबंदी बढ़ाई गई है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत 100 या 112 नंबर पर सूचना दें।