logo

ट्रेंडिंग:

'भैया, मत करो', रैपिडो ड्राइवर ने चलती बाइक पर की लड़की से छेड़छाड़; Video वायरल

बेंगलुरु में एक लड़की के साथ कथित तौर पर रैपिडो ड्राइवर ने चलती बाइक पर छेड़छाड़ की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

rapido

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर पर एक लड़की ने चलती बाइक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। यह मामला तब सामने आया जब लड़की ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस और रैपिडो ने तुरंत कार्रवाई की। 


लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। लड़की ने बताया कि उसने चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी तक के लिए रैपिडो की राइड बुक की थी। तभी ड्राइवर ने कथित तौर पर चलती बाइक पर उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। 


उसने लिखा, 'राइडिंग के दौरान कैप्टन ने मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह सबकुछ अचानक से हुआ, इसलिए मैं कुछ समझ ही नहीं पाई।' उसने आगे दावा किया है कि वह उस इलाके से अनजान थी, इसलिए वह बीच में उतरने से डर रही थी।

 

यह भी पढ़ें-- मंदिर से गायब हुईं सोने-चांदी से बनी छिपकलियां? पूरा माजरा क्या है?

'भैया, क्या कर रहे हो?'

लड़की ने इंस्टाग्राम पर आपबीती साझा की है। उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही है और ड्राइवर कथित तौर पर उसके पैर पर हाथ रखते हुए नजर आ रहा है।


उसने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कैप्टन ने सवारी करते हुए मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है। जब उसने दोबारा ऐसा किया तो मैंने उससे कहा- 'भैया, क्या कर रहे हो, मत करो' लेकिन वह नहीं रुका।'

 


उसने आगे लिखा, 'मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उससे बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकती थी क्योंकि मैं इस जगह पर नई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं? जब तक हम अपनी मंजिल पर पहुंचे, मैं कांप रही थी और मेरी आंखों में आंसू थे। पास में खड़े एक आदमी ने देखा और पूछा कि क्या हुआ। जब मैंने उसे बताया कि उसने कैप्टन से बात की। कैप्टन ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा। लेकिन जाते समय उसने मेरी तरफ उंगली उठाई कि मुझे और भी अनसेफ महसूस हुआ।'

 

यह भी पढ़ें-- हरियाणा: हुड़दंग करने से रोका तो SI को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी फरार

पुलिस और रैपिडो ने लिया तुरंत ऐक्शन

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और रैपिडो ने भी तुरंत ऐक्शन लिया। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसकी पोस्ट पर आगे की जांच के लिए लोकेशन और कॉन्टैक्ट नंबर साझा करने को कहा है। वहीं, रैपिडो ने भी इस घटना पर बयान जारी कर चिंता जताई है। रैपिडो ने कहा कि 'आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जांच करने के लिए थोड़ा समय दीजिए।'

Related Topic:#Bengaluru news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap