logo

ट्रेंडिंग:

ट्रेन में मैगी बनाना कितना खतरनाक? रेलवे ने बताया; महिला पर होगा ऐक्शन

एक महिला ने ट्रेन के एसी कोच में इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल कर मैगी बनाई और इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की। रेलवे ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कही है।

women cooked maggi Using electronic kettle inside train

ट्रेन में बनाई मैगी, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्ट्र की एक महिला रेल में बैठकर मैगी बनाती हुई दिखाई दे रही है। उस महिला ने इलेक्ट्रिक केतली में मैगी बनाई और उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी। महिला ने यह कारनामा राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठकर किया। वीडियो पर लोग रेलवे को टैग कर इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे क्योंकि यह खतरनाक हो सकता था। अब इस मामले में रेलवे का जवाब आया है। रेलवे ने इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है और बताया कि यह कितना खतरनाक हो सकता था।

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के लिए दिए गए प्वाइंट में इलेक्ट्रि केतली को लगया है। यह एक चार्जिंग प्वाइंट है और इसमें सिर्फ मोबाइल चार्ज करने की अनुमति है। रेलवे इस बारे में कई बार यात्रियों को बता भी चुका है लेकिन फिर भी महिला ने सुरक्षा की चिंता किए बिना केतली को चार्जिंग प्वाइंट में लगाया। केतली को चार्जर की तुलना में ज्यादा पावर की जरूरत होती है। ऐसे में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट में लगाने से कोच की पावर सप्लाई में दिक्कत आ सकती थी। 

 

यह भी पढ़ें-- सिर पर चोट लगी तो याद आया परिवार, 45 साल बाद घर लौटा शख्स; फिल्म जैसी है कहानी

 

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही वीडियो हर जगह फैल गया। लोगों ने महिला की इस हरकत को खतरनाक बताया। पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने पूछा था कि क्या यह ट्रैवल हैक सही है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'कोई ट्रेन में पटाखे ले जा रहा है तो कोई केतली। ट्रेन के कर्मचारी क्या कर रहे होते हैं किसी को पता नहीं है। रेलवे पुलिस भी खाली नाम की है।' 

 

एक व्यक्ति ने हैरानी जताते हुए लिखा कि वह महिला ट्रेन के अंदर केतली ले कैसे गई। यह सुरक्षा चुक है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'इन्हीं जैसे लोगों के लिए सख्त कानून को होना और उसे लागू करना जरूरी है। यह एक ट्रेन है कोई होटल का कमरा नहीं। इस तरह की हरकत से लोगों की जान जा सकती है।'

रेलवे ने लिया संज्ञान

 

रेलवे ने की कार्रवाई

इस घटना के बाद रेलवे भी हरकत में आई। रेलवे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को टैग कर लिखा,'संबंधित व्यक्ति और चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है। यह असुरक्षित, गैर कानूनी और दंडनीय अपराध है। इस हरकत से ट्रेन में आग लग सकती थी और यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा इस हरकत से ट्रेन की बिजली कट सकती है और एसी भी काम करना बंद कर सकते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: अब 12 घंटे करना होगा काम, मोदी सरकार ने श्रम कानून में किया बदलाव

 

 

रेलवे में अपनी पोस्ट में आगे यात्रियों से अपील की कि इस तरह के असुरक्षित तरीकों को ना अपनाएं। साथ ही रेलवे ने कहा कि अगर कोई ट्रेन में इस तरह की हरकत करता है तो उसकी शिकायत तुरंत संबंधित अधिकारियों से करें ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

 

 

रेलवे के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है। लोग लिख रहे हैं कि रेलवे को इस तरह के हर मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोग इस तरह की हरकतें ना करें। एक व्यक्ति ने लिखा, 'रेलवे के इस कदम से मैं सहमत हूं। वीडियो बनाकर वायरल होने के लिए लोग दूसरों की जना को भी खतरे में डाल देते हैं। इस महिला और चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।' 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap