ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन एक बार फिर से अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इस बार छंटनी की तलवार ह्यूमन रिसोर्स यानी एचआर डिपार्टमेंट पर लटकी है। फॉर्च्यून मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेजन कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी के लिए एक और राउंड चलाने जा रहा है। इस राउंड में एचआर डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत तक कटौती की जा सकती है। फिलहाल अमेजन के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

 

अमेजन में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट को पीपल एक्सपीरियंस टेक्नोलॉजी (PTX) कहा जाता है। फॉर्च्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीपल एक्सपीरियंस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा कटौती हो सकती है। इस टीम में दुनियाभर में 10,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अन्य डिपार्टमेंट्स पर भी इस छंटनी का असर पड़ सकता है। 

 

यह भी पढ़ें-- 9 साल में ATM और कैश को खत्म नहीं कर पाया UPI, कैसे डिजिटल होगा भारत?

क्यों हो रही छंटनी?

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह छंटनी कंपनी की उस नीति का हिस्सा हो सकती है, जिसमें AI में निवेश करने के लिए कंपनी ह्यूमैन रिसोर्स यानी कॉर्पोरेट वर्कफोर्स को कम करने की कोशिश कर रही है। अमेजन आने वाले साल में AI डाटा सेंटर और क्लाउड सर्वर बनाने के लिए 100 अरब डॉलर यानी करीब 8,900 अरब रुपये से ज्यादा खर्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी का कहना है कि यह निवेश ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट बनाने और कंपनी की जरूरतों के लिए किया जा रहा है।

क्या है अमेजन की रणनीति?

अमेजन लगातार छंटनी कर रही है और एक नई छंटनी की तैयारी कर रही है। वहीं, कंपनी  2.50 लाख नए कर्मचारियों की नियुक्ति का भी प्लान बना रही है। इसमें फुल टाइम पर्मानेंट कर्मचारी, पार्ट टाइम और सीजनल नौकरियां शामिल होंगी। पार्ट टाइम कर्मचारियों को हर घंटे करीब 1,700 रुपये मिलेंगे और फुल टाइम पर्मानेंट कर्मचारियों को हर घंटे करीब 2,000 रुपये सैलरी मिलेगी। अमेजन हर साल इस तरह की भर्ती करता है और इस साल भी यह भर्ती होगी। हालांकि, छंटनी के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि यह भर्ती नहीं होगी। पिछले दो सालों से अमेजन इस सीजनल भर्ती को करती आई है। 

 

यह भी पढ़ें-- 'माल छोड़ने के लिए रिश्वत', Wintrack और चेन्नई कस्टम की लड़ाई की कहानी

AI से जाएगी नौकरी

अमेजन के CEO ने बयान दिया है कि वह आने वाले कुछ सालों में कंपनी में AI के इस्तेमाल को बढ़ा देंगे। इससे कंपनी में कर्मचारियों की संख्या कम हो जाएगी। अमेजन पहले ही अपने काम के लिए AI का इस्तेमाल करना शुरू कर चुकी है। अमेजन ही नहीं कई बड़ी कंपनियां भी इस तरह के फैसले ले रही हैं। अमेजन के अलावा भी कई बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं।  अमेजन कंपनी के CEO ने एंडी जेस्सी ने कुछ महीने पहले ही कहा, 'कंपनी कॉर्पोरेट वर्कफोर्स के कुछ पदों को आने वाले समय में AI से रिप्लेस कर देगी।' ऐसे में अमेजन के कर्मचारियों को अपनी नौकरी छिन जाने का डर है।