RBI ने शनिवार को IndusInd बैंक में अकाउंटिंग में पाई गई 2,100 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पर बयान जारी किया है। बैंक ने 10 मार्च 2025 को शेयर बाजार को सूचित किया कि उसने अपनी संपत्ति और देनदारियों से जुड़े कुछ मामलों में गड़बड़ियां पाई हैं। यह गड़बड़ी बैंक की कुल नेटवर्थ का 2.35% आंकी गई, जिसका अनुमानित प्रभाव 2,100 करोड़ रुपए के करीब है।
RBI का बयान
RBI ने अपने बयान में कहा कि IndusInd बैंक की आर्थिक स्थिति अभी भी स्थिर है और बैंक के पास पर्याप्त पैसा मौजूद है। दिसंबर 2024 में आखिरी तिमाही के ऑडिटेड वित्तीय परिणामों के अनुसार, बैंक का Capital Adequacy Ratio 16.46% और Provision Coverage Ratio 70.20% था, जो कि संतोषजनक है।
यह भी पढ़ें: सस्ती हुईं दालें-सब्जियां, 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर आई महंगाई
इसके अलावा, लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) 9 मार्च 2025 तक 113% था, जबकि जरूरत 100% की थी। इसका मतलब है कि बैंक के पास नकदी की कोई कमी नहीं है और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है।
गड़बड़ी पर बैंक की प्रतिक्रिया
IndusInd बैंक ने बताया कि यह गड़बड़ी उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो से जुड़े एसेट और देनदारियों के खातों की समीक्षा के दौरान उजागर हुई। शुरुआती जांच के आधार पर इसका प्रभाव post-tax 1,600 करोड़ रुपए और pre-tax 2,100 करोड़ रुपए आंका गया है।
बैंक ने एक बाहरी ऑडिट फर्म को इस मामले की गहन जांच और सुधार के लिए नियुक्त किया है। RBI ने बैंक को निर्देश दिया है कि वह इस मामले से जुड़े सभी जरूरी कदम Q4FY25 (जनवरी-मार्च 2025) की तिमाही के अंदर पूरे करे और सभी हितधारकों को इसकी पूरी जानकारी दे।
यह भी पढ़ेंः IndusInd Bank से क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा? शेयरों में भारी गिरावट
बैंक ने अपने ग्राहकों और जमाकर्ताओं से कहा कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं। बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और आरबीआई द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।