logo

ट्रेंडिंग:

सस्ती हुईं दालें-सब्जियां, 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर आई महंगाई

ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में महंगाई की दर घटी है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में महंगाई की दर 3.54 प्रतिशत थी।

Representational Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फरवरी के महीने में महंगाई की दर घटकर 3.61 प्रतिशत पर आ गई है। ऐसा दाल और सब्जियों की कीमतें घटने की वजह से हुआ है। यह पिछले सात महीने का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले जुलाई 2024 में महंगाई की दर 3.54 प्रतिशत थी। वहीं इस साल जनवरी में महंगाई की दर 4.31 प्रतिशत थी।

 

मंहगाई की दर शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में घटी है। महंगाई के बास्केट में खाने-पीने की चीजों का योगदान 50 प्रतिशत होता है। जो कि महीने-दर-महीने के आधार पर 5.97 से घटकर 3.75 पर आ गया है।  अगर शहरी और ग्रामीण महंगाई की अलग अलग बात करें तो ग्रामीण महंगाई 4.59% से घटकर 3.79% और शहरी महंगाई 3.87% से घटकर 3.32% हो गई है।

 

यह भी पढ़ेंः IndusInd Bank से क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा? शेयरों में भारी गिरावट

 

कैसे पड़ता है फर्क

महंगाई का सीधा फर्क पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए अगर महंगाई की दर 6 फीसदी है तो कमाए गए 100 रुपये की कीमत 94 रुपये होगी। वहीं महंगाई का घटना या बढ़ना किसी वस्तु के सप्लाई और डिमांड पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वे ज्यादा चीजें खरीदेंगे। 

 

ज्यादा खरीददारी से आगे डिमांड बढ़ती है और उसके मुताबिक सप्लाई अगर नहीं हो पाती तो इनकी कीमत बढ़ जाती है, जिससे महंगाई बढ़ती है। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर लोगों के पास पैसा ज्यादा होगा तो डिमांड बढ़ेगी और महंगाई भी बढ़ेगी और अगर चीजों की सप्लाई ज्यादा होगा डिमांड कम होगी तो कीमत घटेगी।

Related Topic:#Inflation Rate

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap