सरकार एयर कंडीशनर (एसी) पर जीएसटी को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है। इस प्रस्ताव के लागू होते ही एसी की कीमतें 1,500 से 2,500 रुपये तक कम हो सकती हैं। उद्योग जगत का मानना है कि यह फैसला त्योहारों के दौरान बिक्री को रफ्तार देगा और लोगों तक एसी की पहुंच आसान बनाएगा।

 

ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने इसे 'शानदार कदम' बताते हुए कहा कि लोग अब एसी खरीदने से पहले सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को करीब 10 प्रतिशत तक का सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि जीएसटी अंतिम मूल्य पर लगता है।

 

यह भी पढ़ेंः गंदा हेलमेट पहनने से बालों में हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

कितनी घटेगी कीमत?

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि अगर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया जाता है तो कीमतों में छह से सात प्रतिशत तक कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ता को मॉडल के हिसाब से 1,500 से 2,500 रुपये तक की बचत होगी।

 

गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि भारत में एसी की पहुंच अभी केवल 9-10 प्रतिशत तक है। जीएसटी घटने से यह आम लोगों के लिए किफायती होगा और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा।

त्योहारों पर बढ़ेगी बिक्री

टीवी बनाने वाली कंपनी एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इस कदम से त्योहारों पर बिक्री बढ़ेगी और घरेलू बाजार में उपभोक्तावाद को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अनुमान जताया कि इससे ब्रांड की सालाना बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। हालांकि उन्होंने सुझाव दिया कि 32 इंच के स्मार्ट टीवी को भी 5 प्रतिशत कर श्रेणी में लाया जाना चाहिए क्योंकि इस खंड का बड़ा हिस्सा असंगठित बाजार से जुड़ा है।

 

यह भी पढ़ेंः ऊंचाई पर होती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की परेशानी, जानें लक्षण और बचाव

 

उद्योग के अनुसार हाल ही में बेमौसम बारिश और समय से पहले आए मानसून की वजह से अप्रैल-जून तिमाही में रूम एसी कारोबार प्रभावित हुआ है। वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स जैसी कंपनियों की एसी बिक्री में 13 से 34 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। अगर सरकार जल्द यह कदम उठाती है तो न सिर्फ एसी की बिक्री में बढ़ोतरी होगी, बल्कि ऊर्जा-कुशल और प्रीमियम मॉडल की मांग भी तेजी से बढ़ सकती है।