होटल और रूम बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO भारत के अग्रणी स्टार्टअप में से एक है। अब OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बताया है कि उनकी कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 623 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इतना ही नहीं कंपनी के मुनाफे में एक साल में 172 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इस तरह से यह कंपनी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली स्टार्टअप कंपनी बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को हुए कंपनी के टाउनहॉल में रितेश अग्रवाल ने ही लोगों को यह जानकारी दी।

 

PTI ने गैर-ऑडिटेड डेटा के आधार पर बताया है कि कंपनी के EBIDTA में 27 पर्सेंट और शुद्ध लाभ में कुल 172 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इसका फायदा यह हुआ है कि कंपनी के प्रति शेयर से होने वाली कमाई 158 पर्सेंट बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रति शेयर कमाई (EPS) 0.36 रुपये था वह इस साल बढ़कर 0.93 पैसे हो गया है।

 

यह भी पढ़ें- 1800 करोड़ से घटकर 89 करोड़, जानें अब कितनी है सुंदर पिचाई की सैलरी


कितना हुआ फायदा?

 

OYO के वित्तीय नतीजों से संबंधित डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 172 प्रतिशत बढ़कर 623 करोड़ रुपये हो गया। साल 2023-24 में OYO का शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये था। PTI-भाषा को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी की समायोजित टैक्स-पूर्व इनकम (एबिटा) वित्त वर्ष 2024-25 में 27 पर्सेंट बढ़ोतरी के साथ 1,132 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 889 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा लगातार 10वीं तिमाही में बढ़त में रहा है। इस वजह से OYO की प्रति शेयर आय पिछले वित्त वर्ष में 158 प्रतिशत बढ़कर 0.93 रुपये तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 0.36 रुपये प्रति शेयर थी।

 

कंपनी की ग्रॉस बुकिंग वैल्यू में भी 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब यह 16,436 करोड़ तक पहुंच गया है। कंपनी का रेवेन्यू 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6463 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 

 

यह भी पढ़ें- Zomato के अंदरूनी हालात पर उठे सवाल, दीपिंदर गोयल ने दी सफाई

 

पिछले एक साल में OYO ने भारत के अलावा सऊदी अरब, UAE और साउथ ईस्ट एशिया में अपना विस्तार किया है। साथ ही, 30 से ज्यादा संडे होटल में प्रीमियर ऑफर लॉन्च करके जबरदस्त बढ़ोतरी की है। मौजूदा समय में OYO का नेटवर्क 22,700 होटल और 1,19,00 घरों तक फैला हुआ है।