अहमदाबाद की फार्मा कंपनी 'कोरोना रेमेडीज' की सोमवार को स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई। एंट्री भी धांसू रही। कोरोना रेमेडीज के IPO को भी निवेशकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके IPO का सब्स्क्रिप्शन 144 गुना ज्यादा हुआ था। अब सोमवार को जब इसकी लिस्टिंग हुई तो खुलते ही इसने निवेशकों को 38% का फायदा दे दिया। 


कोरोना रेमेडीज का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 से 10 दिसंबर के बीच खुला था। इसे 144 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। इसका शेयर प्राइस 1,062 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। सोमवार को जब मार्केट खुला और इसकी लिस्टिंग हुई तो इसका भाव 38% तक चढ़ गया।

 

यह भी पढ़ें-- टॉप 10% अमीरों का 65% संपत्ति पर कब्जा; भारत में कितनी गैर-बराबरी?

कितना पहुंचा शेयर का भाव?

कोरोना रेमेडिज का स्टॉक दोनों स्टॉक एक्सचेंज- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ।


BSE पर कोरोना रेमेडीज के एक शेयर की कीमत 36.72% तक चढ़कर 1,452 रुपये तक पहुंची। थोड़ी देर बाद यह 41.14% तक बढ़कर 1,499 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, NSE पर इसका भाव 38.41% चढ़कर 1,470 पहुंचा।

 


इसका मतलब हुआ कि इसके निवेशकों को पहले ही दिन 38% से ज्यादा का रिटर्न मिल गया। कंपनी के कर्मचारी और भी फायदे में रहे होंगे, क्योंकि उन्हें एक शेयर 1,008 रुपये में पड़ा था। 


बाजार खुलते ही शेयर का भाव चढ़ने से कंपनी को भी जबरदस्त फायदा हुआ। इससे कंपनी की मार्केट 8,996.65 करोड़ रुपये हो गई।

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया की भूख मिटाता है भारत का चावल, पर ट्रंप क्यों इससे चिढ़े हैं?

क्या है कोरोना रेमेडीज?

यह गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी है, जो 2004 में बनी थी। यह कंपनी महिलाओं की हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट, हार्ट और डायबिटीज की दवाइयां, पेन किलर, यूरोलॉजी और क्रॉनिक बीमारियों से जुड़ी दवाएं बनाती हैं। 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा था। इसका प्रॉफिट 149 करोड़ रुपये था।