अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दुनिया का 60 देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ का असर दिखने लगा है। इसकी वजह से दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिला। ट्रंप के टैरिफ ऐलान का असर भारत के शेयर मार्केट पर भी हुआ है। यही वजह है कि शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

 

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की वजह से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई है और कमजोर वैश्विक बाजारों की वजह से सभी क्षेत्रों में बिकवाली देखने को मिली। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स, वेदांता, आईडीबीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, भेल, गेल, एसबीआई, रेल विकास निगम के शेयर टूटे।

 

यह भी पढ़ें: चीन के उलट भारत के स्टार्टअप सिर्फ डिलीवरी तक सीमित? सच जान लीजिए

 

दिग्गज कंपनियों में भारी बिकवाली हुई

 

इसके अलावा, मार्केट विश्लेषकों ने कहा है कि बाजार की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और इन्फोसिस में भारी बिकवाली हुई। साथ ही कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। इससे बाजार में भारी गिरावट हुई। 

 

सेंसेक्स 930.67 अंक टूटा

 

सेंसेक्स 930.67 अंक गिरकर 75,364.69 पर बंद हुआ। निफ्टी 345.65 अंक गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान यह 1,054.81 अंक टूटकर 75,240.55 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

 

यह भी पढ़ें: 43% तक महंगे हो जाएंगे iPhones? ट्रंप का टैरिफ US के लिए भी मुसीबत!

 

शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,98,379.46 करोड़ रुपये घटकर 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये (4,730 अरब डॉलर) रह गया। बीएसई में 2,820 शेयरों में गिरावट आई, 1,126 शेयरों में तेजी आई और 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।