43% तक महंगे हो जाएंगे iPhones? ट्रंप का टैरिफ US के लिए भी मुसीबत!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 185 देशों पर नया टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप के टैरिफ की वजह से Apple के iPhones महंगे हो सकते हैं। अनुमान है कि इससे iPhones की कीमत 43% तक बढ़ सकती है।

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: @theapplehub)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना वादा पूरा करते हुए 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लगा दिया है। 2 अप्रैल को उन्होंने 185 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान किया। हालांकि, सभी देशों पर 'रेसिप्रोकल टैरिफ' नहीं लगाया गया है।
रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब होता है, जो देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैरिफ लगाता है, उतना ही टैरिफ अमेरिका भी उसपर लगा देगा। अमेरिकी इम्पोर्ट पर भारत 52% टैरिफ लगाता है, लेकिन ट्रंप सरकार ने भारतीय इम्पोर्ट पर इसका आधा यानी 27% टैरिफ लगाया है। हालांकि, ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जो चार्ट दिखाया था, उसमें भारत पर 26% टैरिफ लगाने की बात थी।
टैरिफ का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि आप पर कोई टैरिफ न लगे तो आपको अपने उत्पाद अमेरिका में बनाने होंगे। वरना, विदेशी उत्पादों को अमेरिकी बाजार तक पहुंचने के लिए टैरिफ देना ही होगा।' ट्रंप का कहना है कि 2 अप्रैल 2025 को उस दिन के तौर पर याद किया जाएगा, जिस दिन अमेरिका को समृद्ध बनाने का काम शुरू हुआ।
हालांकि, ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में विदेशी सामान महंगा हो सकता है। इसका असर Apple के iPhones पर भी पड़ेगा। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर Apple इन बढ़े हुए टैरिफ का बोझ लोगों पर डालता है तो इससे iPhone की कीमत 30% से 40% तक बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि Apple अपने ज्यादातर iPhones की मैनुफैक्चरिंग चीन, भारत और वियतनाम में करता है। ट्रंप ने चीन पर 54%, वियतनाम पर 46% और भारत पर 27% टैरिफ लगाया है।
यह भी पढ़ें-- दूसरे देशों में टैरिफ लगाकर अमेरिका को 'Great' बनाएंगे ट्रंप? समझिए
कितने महंगे हो जाएंगे iPhones?
ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद गुरुवार को Apple के शेयरों में 9.3% की गिरावट देखने को मिली। मार्च 2020 के बाद यह पहली बार था, जब कंपनी के शेयरों में इतनी भारी गिरावट हुई।
Apple हर साल 22 करोड़ से ज्यादा iPhones बेचता है। Apple के लिए सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका, चीन और यूरोप है।
अमेरिका में iPhone 16 के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 799 डॉलर है। रोजेनब्लाट सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि अगर बढ़े हुए टैरिफ का बोझ ग्राहकों पर पड़ता है तो इससे iPhone की कीमत 1,142 डॉलर तक पहुंच सकती है। यानी iPhone 16 का सबसे सस्ता मॉडल 43% तक महंगा हो सकता है।
वहीं, सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max की कीमत अभी 1,599 डॉलर है और इसकी कीमत भी 43% तक बढ़कर 2,300 डॉलर पर पहुंच सकती है।
इसी साल फरवरी में Apple ने सस्ते फोन के रूप में iPhone 16e को लॉन्च किया था। अमेरिका में इसकी कीमत 599 डॉलर है। अगर मान लिया जाएगा कि यह भी 43% तक महंगा हो जाएगा तो इसकी कीमत 856 डॉलर तक पहुंच सकती है।

Apple के बाकी प्रोडक्ट्स भी होंगे महंगे!
रोजेनब्लाट सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि बढ़े हुए टैरिफ से सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Apple के बाकी प्रोडक्ट्स भी महंगे हो सकते हैं।
फर्म का मानना है कि टैरिफ के कारण Apple Watch की कीमत 43%, iPad की 42% और Mac और Airpod की कीमत 39% तक बढ़ सकती है।
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया था। हालांकि, हर बार Apple को इससे छूट मिल जाती थी। मगर इस बार Apple को भी छूट नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'टैरिफ का तीर' अमेरिका को ही न लग जाए? क्या हो सकता है असर
Apple क्या करेगा?
Apple के पास अब दो रास्ते हैं। पहला- बढ़े हुए टैरिफ का बोझ ग्राहकों पर डाले, ताकि कमाई हो। और दूसरा- टैरिफ का बोझ खुद पर ले लेकिन इससे कंपनी का मुनाफा कम हो जाएगा।
हालांकि, जानकारों का मानना है कि हालिया सालों में iPhones की बिक्री में गिरावट आई है। अब बहुत से लोगों को iPhone उतने ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं, जितने पहले आते थे। Apple ने iPhones को अपग्रेड भी किया है, मगर इसका कुछ खास असर दिख नहीं रहा है।
CFRA रिसर्च के इक्विटी एनालिस्ट एंजेलो जिनो ने रॉयटर्स से कहा कि कंपनी को ग्राहकों पर लागत का 5 से 10% बोझ बढ़ाने पर भी कई बार सोचना पड़ेगा।
जानकारों का मानना है कि Apple तब तक iPhones की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा, जब तक उसका iPhone 17 लॉन्च नहीं हो जाता। आमतौर पर Apple नया iPhone लॉन्च होने के बाद पुराने iPhones की कीमत कम कर देता है लेकिन इस बार ऐसा होने की उम्मीद थोड़ी कम है।
यह भी पढ़ें-- 2 अप्रैल को 'टैरिफ अटैक' करेंगे ट्रंप, भारत-US के बिजनेस का क्या होगा?
Apple पर पड़ेगी इसकी मार?
Apple ने हालिया सालों में अपनी मैनुफैक्चरिंग को चीन से भारत और वियतनाम शिफ्ट किया है। हालांकि, अब भी ज्यादा iPhones चीन में ही बनते हैं। भारत पर ट्रंप ने भारत पर 26% और वियतनाम पर 46% टैरिफ लगाया है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के को-फाउंडर नील शाह ने रॉयटर्स से कहा, 'इस टैरिफ की भरपाई के लिए Apple को अपी कीमतों में कम से कम 30% की बढ़ोतरी करनी होगी।'
उन्होंने कहा कि अगर iPhones की कीमतें बढ़ती हैं तो इससे Samsung को फायदा हो सकता है। Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है और इस पर ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाया है। अगर कीमतें बढ़ती हैं तो iPhones की मांग में भी कमी आ सकती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap