दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कुछ सीटें खाली रह गई हैं। यह सीटें कुछ छात्रों की सीट अपग्रेड होने के कारण तो कुछ छात्रों के फीस ना भरने के कारण खाली हुई हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब इन खाली सीटों के लिए स्पॉट राउंड की घोषणा की है। इस राउंड में सभी खाली सीटों को भरा जाएगा। यह राउंड 25 अगस्त शाम 5 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की डीन (एडमिशन) प्रो. हनीत गांधी के अनुसार, यह राउंड सिर्फ उन छात्रों के लिए होगा जिन्हें 24 अगस्त तक कहीं दाखिला नहीं मिलेगा। पहले से दाखिला पा चुके छात्रों का डैशबोर्ड फ्रीज मोड पर चला जाएगा और वे अपना दाखिला न तो रद्द कर पाएंगे और न ही अपग्रेड कर सकेंगे। यह राउंड उन छात्रों के लिए एक बढ़िया मौका है, जिन्हें अभी तक कहीं भी एडमिशन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स
25 अगस्त को आएगी खाली सीटों की लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि 25 अगस्त की शाम 5 बजे यूनिवर्सिटी खाली सीटों और कोर्स की लिस्ट जारी करेगा। इस लिस्ट में कॉलेजवार जानकारी दी जाएगी। इस राउंड में हिस्सा लेने के लिए छात्र 25 अगस्त से 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक अपने डैशबोर्ड के जरिए आवेदन कर सकेंगे। सीट आवंटन 28 अगस्त शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
क्या है पूरा शेड्यूल?
जो भी सीटें खाली रहेंगी उन सीटों की जानकारी 25 अगस्त शाम 5 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (admission.uod.ac.in) पर आएगी। इसके बाद छात्रों को अपनी आईडी पर लॉगइन करके खाली सीटों के लिए अप्लाई करना होगा।

जरूरी नियम
एडमिशन ले चुके छात्रों के डैशबोर्ड 24 अगस्त रात 11:59 बजे के बाद फ्रीज मोड में चले जाएंगे और वे एडमिशन वापस नहीं ले पाएंगे। इसका मतलब हुआ कि वे स्पॉट राउंड में एडमिशन नहीं ले पाएंगे। जिन भी छात्रों को स्पॉट राउंड में एडमिशन मिलेगा उन्हें सीट पर एडमिशन लेना जरूरी होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एडमिशन प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्पॉट राउंड में न तो अपग्रेड का विकल्प मिलेगा और न ही एडमिशन वापस लेने का मौका होगा।
यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय
ईसीए, स्पोर्ट्स और वार्ड कोटा का दूसरा राउंड
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जो नोटिस जारी किया है उसमें उन्होंने एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ECA), स्पोर्ट्स और वार्ड कोटा के दूसरे राउंड का कार्यक्रम भी घोषित किया है। 22 अगस्त से इस कैटेगरी में सीट आवंटन शुरू होगा।
जिन भी छात्रों को सीट मिलती है उन्हें 22 अगस्त शाम पांच बजे से 23 अगस्त शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी। 24 अगस्त शाम 4:59 बजे तक छात्रों को फीस जमा करनी होगी।