दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) आज यानी 19 जुलाई को अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। डीयू के 69 कॉलेजों में 79 अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की 71,624 सीटें हैं। छात्रों को आज मेरिट लिस्ट और कॉलेज मिलने की जानकारी मिल जाएगी। हालांकि, बहुत सारे छात्रों के हाथ निराशा ही लगेगी क्योंकि 71,624 सीटों के लिए 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ऐसे में छात्रों को चिंता है कि अगर उन्हें सीट नहीं मिली तो उनके पास क्या विकल्प हैं। जिन छात्रों को सीट मिल जाती है, उन्हें आगे की एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि छात्रों को जो सीट मिलेगी उन्हें वह स्वीकार करनी ही होगी। जो छात्र पहली मेरिट लिस्ट में मिली सीट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें सीट अपग्रेड का विकल्प मिलेगा। छात्रों को 21 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट को लेकर अपनी स्वीकृति के बारे में बताना होगा। जो छात्र उन्हें दी गई सीट को स्वीकार नहीं करेंगे, वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएंगे और उनका एडमिशन नहीं हो पाएगा।

 

यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

सीट मिलने के बाद क्या?

  • सीट मिलने के बाद छात्रों को 21 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट स्वीकार करनी होगी
  • सीट स्वीकार करने पर छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  • जरूरी दस्तावेज कॉलेज में जमा करवाने होंगे
  • दस्तावेज जांच के बाद 23 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक फीस पेमेंट करनी होगी
  • कॉलेज की मंजूरी के बाद ही छात्र फीस का भुगतान कर सकेंगे।
  • अगर फीस नहीं भरी तो सीट कैंसिल हो जाएगी और छात्र को प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा

नहीं मिली सीट तो क्या विकल्प?

अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट में किसी का नाम नहीं आता तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक और मौका है। डीयू ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि पहले राउंड में जो सीटें खाली रह जाएंगी उनके लिए एक और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए डीयू पहला राउंड पूरा होने के बाद अपने वेबसाइट पर खाली सीटों की जानकारी देगा और उसके बाद दूसरे राउंड के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा। 

दूसरे राउंड का शेड्यूल

 

दूसरे राउंड में जिन छात्रों को सीट मिलेगी उन्हें शुक्रवार 1, अगस्त शाम  4:59 मिनट तक फीस जमा करनी होगी। अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एडमिशन प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- कोर्स के लिए 500 तो हॉस्टल के लिए 10 रुपये, JNU में इतनी सस्ती पढ़ाई?

दूसरे राउंड के बाद क्या?

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर पहले दो राउंड का शेड्यूल जारी किया है। संभावना है कि इन दोनों राउंड में ही लगभग सभी सीटों पर एडमिशन हो जाए लेकिन डीयू ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा है कि अगर दूसरे राउंड में सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू तीसरे राउंड की घोषणा भी कर सकती है।