इंडिगो ने इसी हफ्ते जानकारी दी है कि वह अपनी कंपनी में अगले कुछ समय तक हर महीने 100 नए पायलटों को भर्ती करेगी। बीते महीने इंडिगो की उड़ाने लगातार रद्द करनी पड़ी थी। इसके पीछे मुख्य कारण यह था कि इंडिगो के पास नियमों के अनुसार, जरूरत के हिसाब से पायलट मौजूद नहीं थे। इस संकट के बाद अब कंपनी पायलटों को भर्ती करेगी। इसके साथ ही अगले साल भारत में तीन नई एयरलाइंस भी शुरू होने वाली हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मंजूरी दी है और शंख एयरलाइन भी शुरू हो सकती है। ऐसे में पायलटों की मांग बढ़ेगी लेकिन युवाओं के मन में सवाल है कि पायलटों की भर्ती कैसे होती है।
मौजूदा समय में भारत में इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर, अकासा एयर, स्पाइसजेट, स्टार एयर,फ्लाई91, इंडियावन एयर काम कर रही हैं। इन कंपनियों में भी समय-समय पर भर्ती होती रहती है। एयर इंडिया ने अपने A320 और B737 फ्लाइट फ्लीट के लिए पायलट भर्ती की बड़ी मुहिम भी शुरू कर दी है। अगर आप पायलट बनने के लिए जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो आप इन भर्तियों में शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके
कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आप किसी भी एयरलाइंस में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए योग्यता को जान लेना चाहिए। पायलट बनने के लिए कई योग्यता पैमाने रखे गए हैं। इन कंपनियों में सिर्फ भारतीय नागरिक या फिर ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड होल्डर ही अप्लाई कर सकते हैं। पायलट बनने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल होती है। इसके साथ ही उम्मीदवार 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए। साइंस में भी फिजिक्स और मैथ जरूरी है। कुछ मामलों में ग्रेजुएशन भी जरूरी हो सकती है, खासकर एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL) के लिए। पायलट बनने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है। इन सब के अलावा पायलट के लिए इंग्लिश भाषा में मजबूत पकड़ रखना जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों के दौरान पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच बात अंग्रेजी में ही होती है।
पायलट बनने की ट्रेनिंग
प्रवेश परीक्षा- भारत में पायलट ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। इन परीक्षाओं में IGRUA प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) प्रवेश परीक्षा और वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT) शामिल हैं। अगर आप इन प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर कर लें और आपका चयन हो जाए तो आपको किसी अच्छे फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन मिल जाता है।
मेडिकल- प्रवेश परीक्षा के बाद DGCA का मेडिकल टेस्ट पास करना होता है। यह मेडिकल टेस्ट आपके शरीर की फिटनेस की जांच करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप पायलट बनने के लिए पूरी तरह फिट हैं।
फ्लाइंग ट्रेनिंग- इसके बाद फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू होती है। यह ट्रेनिंग अलग- अलग प्रकार के विमानों पर दी जाती है, जिससे आप फ्लाइंग के अलग- अलग पहलुओं को समझते हैं। ट्रेनिंग के दौरान आपको सोलो फ्लाइट, नाइट फ्लाइंग, और क्रॉस-कंट्री फ्लाइंग के अनुभव मिलते हैं।
लिखित परीक्षा- फ्लाइंग ट्रेनिंग के साथ-साथ उम्मीदवारों को DGCA की लिखित परीक्षाएं भी पास करनी होती हैं। इनमें नेविगेशन, मेट्रोलॉजी, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और एटीसी के नियम शामिल होते हैं।
स्किल टेस्ट- इस प्रक्रिया के अंतिम चरण में सभी उम्मीदवारों को DGCA का स्किल टेस्ट पास करना होता है। इस टेस्ट को पास करने के बाद, आपको CPL (Commercial Pilot License) मिल जाता है। ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग लाइसेंस के लिए न्यूनतम फ्लाइंग घंटे निर्धारित हैं। पायलट की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद योग्य उम्मीदवारों को पायलट का लाइसेंस मिल जाता है। इसके बाद आप आधिकारिक रूप से पायलट बनने के कई अवसर होते हैं।
लाइसेंस के बाद कैसे मिलेगी नौकरी?
एक बार अगर आपको लाइसेंस मिल गया तो आप किसी भी कंपनी में पायलट के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आमतौर पर एयरलाइंस में कैडेट पायलट प्रोग्राम और अनुभवी पायलटों की भर्ती की जाती है। कैडेट प्रोग्राम में फॉर्म भरवाकर, साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया जाता है। इसके पाद इंटरव्यू और पर्सनल असेसमेंट टेस्ट होता है। मेडिकल और सिम्युलेटर असेसमेंट के बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है। अनुभवी पायलटों की भर्ती के लिए कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) या ATPL होना चाहिए। इसके साथ ही जरूरी उड़ान अनुभव और टाइप रेटिंग जैसे जैसे A320 या ATR 72 के आधार पर इंटरव्यू के आधार पर चयन होता है।
यह भी पढ़ें- जेल गए, केस चला और मिल गई जमानत, नेताओं के केस का अपडेट क्या है?
नौकरी के लिए कैसे करें अप्लाई?
अगर आपने एक बार लाइसेंस प्राप्त कर लिया तो आप किसी भी एयरलाइंस में अप्लाई करने के योग्य हैं। लाइसेंस प्राप्त उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग एयरलाइंस अपनी वेबसाइट पर भर्ती के लिए फॉर्म निकालती है। इसके साथ ही सिविल विमानन विभाग भी अलग-अलग भर्तियां निकालती हैं। आप एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लाइसेंस के हिसाब से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग प्रोसेस फॉलो करते हैं। ज्यादातर जगहों पर अनुभवी पायलट के लिए इंटरव्यू लिया जाता है और उसके बाद जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं। ट्रेनी पायलट के पदों पर मल्टी लेवल सिलेक्शन प्रोसेस हो सकता है।
