इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) रीजनल रूरल बैंक (RRB) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। IBPS शउक्रवार 19 दिसंबर की रात अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB PO रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने भी यह परीक्षा दी है तो आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और इसका स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के साथ-साथ पासवर्ड भी डालना होगा।
इन रिजल्ट को ऑनलाइन ही जारी किया गया है और आप आसानी से ibps.in की वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 22 और 23 नवंबर को किया गया था। पूरे भारत में 28 रीजनल रूरल बैंकों के लिए इस भर्ती को किया जा रहा है। IBPS ने घोषणा की थी कि इस भर्ती के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में 3900 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें: CLAT रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू, जानिए कितने नंबरों पर मिलेगा NLU में एडमिशन

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाने के बाद लेटेस्ट अपडेट में सबसे पहले लिंक 'CRP-RRBs-XIV' पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और सबमिट कर दें।
- फिर रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- रिजल्ट को चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें।
- रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि यह रिजल्ट आप 26 दिसंबर 2025 तक ही देख सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट से यह रिजल्ट हटा दिया जाएगा। इसलिए अपने स्कोरकार्ड रिजल्ट के साथ ही डाउनलोड कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मेंस परीक्षा में दिक्कत हो सकती है। IBPS कैटेगरी-वाइज और सेक्शन-वाइज कट-ऑफ मार्क्स की लिस्ट भी जारी कर सकता है। हालांकि, कटऑफ के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट शेयर नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिना UGC-NET पास किए भी मिल सकता है PhD में एडमिशन, समझिए पूरा प्रोसेस
कब होगी मेंस परीक्षा?
इस भर्ती के अगले चरण में अब प्रीलिम्स पास कर चुके सभी उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए मेंस की परीक्षा 28 दिसंबर को होगी। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाए उन्हें मेंस में बैठने की इजाजत नहीं होगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स क्वालिफाई कर लिया है उन्हें मेंस का एडमिट कार्ड ibps.in वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम हॉल में हॉल टिकट ले जाना जरूरी है, क्योंकि परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर हॉल टिकट और सरकारी ID दिखाए बिना किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में घुसने नहीं दिया जाएगा।
